दो महिलाओं में चल रहे थे लात घूंसे, बीच सड़क ‘कुत्ते’ ने की ऐसी हरकत ‘निर्वस्त्र’ हुई महिला, Video वायरल

महिलाओं के लड़ाई के दौरान आवारा कुत्ते ने एक महिला की लेगिंग खींच लिया,

0 3,994

आवारा कुत्तों के आतंक से हर कोई परेशान रहता है, लेकिन अल साल्वाडोर में ऐसी घटना सामने आई है, जिसमें एक आवारा कुत्ते की हरकत से एक महिला का शर्मसार होना पड़ा. दरअसल, महिला एक दूसरी महिला से लड़ाई (woman fight) कर रही थी, इसी दौरान एक आवारा कुत्ते ने लेगिंग को खींच दिया.

ये भी पढ़ें..अजब-प्रेम की गजब कहानी, 80 साल की दादी ने 35 साल के युवक से की शादी मनाया हनीमून

बता दें कि यह घटना 7 दिसंबर को मध्य अमेरिका में स्थित देश अल साल्वाडोर में हुई थी. जहां दो महिलाओं के बीच पहले किसी बात को लेकर बहस हुई, जिसके बाद दोनों के बीच लड़ाई (woman fight) होने लगी और दोनों एक-दूसरे के ऊपर लात-घूंसे बरसाने लगीं.

कुत्ते की हरकत से महिला हुई शर्मसार

Woman figth

वहीं कुत्ते द्वारा की शर्मनाक हरकत कैमरे में कैद हो गई, जिसका वीडियो अब सामने आया है. कुत्ते की इस हरकत के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने शोर मचाना शुरू कर दिया और महिला को शर्मसार होना पड़ा.

Related News
1 of 1,066

अचानक पहुच गए थे कुत्ते…

Dogs

खबरों की माने तो दोनों महिलाओं की लड़ाई के बीच में अचानक कई कुत्ते आ गए और भौंकने लगे. इसके बाद इनमें से एक कुत्ते ने अचानक महिला की लेगिंग को खींच दिया. जिसके बाद महिला को शर्मसार होना पड़ा. जबकि लड़ाई के दौरान कई लोग मौजूद थे.

ये भी पढ़ें..पत्नी को गैर मर्द संग आपत्तिजनक स्थिति में देख पति ने उठाया खौकनाक कदम…

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। )

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...