प्रेम संबंधों के चलते महिला रेलवेकर्मी के पति की हत्या…
हापुड़ कोतवाली क्षेत्र की रेलवें कालोनी में देर रात प्रेम संबंधों के चलते एक महिला रेलवेकर्मी के पति की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी दोस्त व वेंडर को कुछ घंटों में ही गिरफ्तार कर हत्याकांड का पर्दाफाश किया।
ये भी पढ़ें..पुलिस मुठभेड़ में पांच पशु तस्कर गिरफ्तार, दो को लगी गोली…
जानकारी के अनुसार हापुड़ के गांधी विहार स्थित रेलवें कालोंनी निवासी शकुंतला रेलवें की कर्मचारी हैं। उसका पति राजकुमार सैनी स्टेशन पर अपने दोस्त विजयपाल राणा के साथ वेंडर की ठेकेदारी करता हैं। देर रात संदिग्ध परिस्थितियों में राजकुमार की गोली लगनें से मौत हो गई। पुलिस ने मौकें पर पहुंच जांच शुरू कर दी।
मृतक के हाथ में था तंमचा
थाना प्रभारी निरीक्षक सोमवीर सिंह ने बताया कि मृतक के हाथ में उल्टा तंमचा व मुड़ी अंगुलियों में लगा रखा था,जिससे प्रतीत हो रहा था कि ये आत्महत्या नही हत्या हैं।
उन्होंने बताया कि पूछताछ ध मोबाइल डिटेल के आधार पर जब पार्टनर ठेकेदार विजयपाल से पूछताछ की ,तो वह टूट गया । उसने बताया कि वो मृतक की पत्नी से प्यार करता हैं। जिस कारण रास्तें से हटानें के लिए राजकुमार की हत्या कर आत्महत्या दर्शाया था। पुलिस ने आरोपी ठेकेदार को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही हैं।
ये भी पढ़ें..गर्लफ्रेंड का था दादा के साथ अफेयर ! जिसे समझता रहा बेटा वो निकला चाचा, ऐसे खुला राज
ये भी पढ़ें..पॉर्न फिल्में देख छोटे भाई से संबंध बनाने लगी 9वीं की छात्रा, प्रेग्नेंट होने पर खुला राज, सदमे में परिजन…
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)
(रिपोर्ट- विकास कुमार, हापुड़)