पति के सामने ही महिला के साथ गैंगरेप, चश्मदीद ने बताई आपबीती

लखनऊ से मुंबई जा रही पुष्पक एक्सप्रेस में बीते शुक्रवार को 8 बदमाशों ने 20 साल की युवती के साथ गैंगरेप किया।

0 1,034

लखनऊ से मुंबई जा रही पुष्पक एक्सप्रेस में बीते शुक्रवार को 8 बदमाशों ने 20 साल की युवती के साथ गैंगरेप किया। फिर उसके बाद बदमाशों ने यात्रियों से लूट-पाट किया और मारपीट भी किया। इस वारदात के चश्मदीद गवाह ने बताया कि बदमाशों को देखकर लग रहा था कि वो सब नशे की हालत में हैं।

लखनऊ से मुंबई जाने वाली पुष्पक ट्रेन में 20 साल की युवती के साथ 8 बदमाशों ने मिलकर गैंगरेप जैसी घटिया वारदात को अंजाम दिया। यह घटना बीते शुक्रवार की है। जब ट्रेन लखनऊ से इगतपुरी-कसारा स्टेशन के बीच पहुंची तभी बदमाशों ने यात्रियों से उनके सामान लूटने शुरू कर दिए  थे। उसी समय बदमाशों की नज़र पति के साथ सफ़र कर रही 20 साल की विवाहित युवती पर पड़ती है। उसके बाद बदमाशों ने उसके पति के सामने ही गैंगरेप जैसी घटना को अंजाम दिया था।

ट्रेन में मौजूद यात्री ने सुनाई आंखो-देखी कहानी:

लखनऊ से मुंबई जा रही ट्रेन में हुई घटना की पूरी कहानी एक यात्री ने बयां की है। यात्री लखनऊ का ही रहने वाला है वह भी ट्रेन के उसी डिब्बे में था जिस डिब्बे में महिला के साथ बदमाशों ने घिनौंने वारदात को अंजाम दिया था। उन्होंने कहा, ‘आठों बादमाशों ने ट्रेन में चढ़ते ही लूट-पाट शुरू कर दिया था। उनको देख कर लग रहा था कि कोई नशा करके ट्रेन में घूसे हैं। वहीं जैसे ही ट्रेन स्टेशन से आगे निकली वैसे ही  बदमाश हिंसक हो गये, उनके पास डस्टर की तरह एक हथियार भी था जिससे वह लोगों  के सिर पर मार रहे थे और जबरन पैसे ले रहे थे। जब मैं बीच-बचाव करने लगा तो उनमें से एक बदमाश ने मेरे सिर पर किसी नुकीली चीज़ से वार कर दिया था और खून बहने लगा, मैं अपने सिर से खून निकलता देख डर गया।

ट्रेन में बदमाशों ने किया युवती के साथ रेप:

Related News
1 of 792

गुलफाम अली के अनुसार, ‘ट्रेन जब कसारा घाट सेक्शन पहुंची उसी समय उन बदमाशों की नज़र अपने पति के साथ बैठी युवती पर पड़ी। उहोंने उसके साथ दुर्व्यवहार करना शुरू कर दिया। उसी दौरान पति ने बदमाशों से विरोध किया। बदमाशों ने उसके पति से मार-पीट किया। उस दौरान मैंने भी महिला को बचाते हुए विरोध किया लेकिन फिर उन सबने मिलकर मुझे मार दिया। अली आगे बताते हैं, ‘अगला स्टेशन आते ही 6 आरोपी ट्रेन से कूदकर भाग जाते है। जब एक आरोपी भागने की कोशिश कर रहा था तो मैंने उसि समय एक आरोपी को पकड़ लिया था। तभी सब उस डिब्बे में मौजूद यात्रियों ने भी मदद की और बदमाश को बाथरूम में बंद कर दिया। वहीं हंगामे के बाद पुलिस आई आरोपी को गिरफ्तार करके ले गयी।

रेलवे पुलिस ने मामले की छानबीन करते हुए बदमाशों पर आईपीसी की धारा 395,397,376,(D),354,354(B) के तहत और भारतीय रेलवे एक्ट 37& 153 के तहत मुकदमा दर्ज किया है।

ये भी पढ़ें..14 साल की नौकरानी से मालकिन की दरिंदगी, मेहमानों से जबरन बनवाती थी संबंध, प्रेग्नेंट होने पर खुला राज…

ये भी पढ़ें..पॉर्न फिल्में देख छोटे भाई से संबंध बनाने लगी 9वीं की छात्रा, प्रेग्नेंट होने पर खुला राज, सदमे में परिजन…

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...