घर की दीवार ढहने से महिला की मौत, मासूम समेत तीन दबे
स्थानीय लोगों ने किसी तरह मलबा हटाकर परिवार के तीन मासूम समेत तीन को जिंदा बचाया
प्रतापगढ़ — लालंगज कोतवाली के खेमकरी गांव में पक्के घर की जर्जर दीवार ढहने से तीन लोग दब गए जिसमे महिला किरन वर्मा 25 की मौके पर मौत हो गई जबकि एक बच्चे समेत दो लोगो को जिंदा बचा लिया गया। दीवार गिरने के बाद हल्ला गोहार पर दौड़े स्थानीय लोगों ने किसी तरह मलबा हटाया तो किरण की मौत हो चुकी थी। जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया।
बताया जा रहा है कि घर का आधा हिस्सा बारिश में तालाब बढ़ जाने के कारण ढह गया था। जिसमे जानवरो के भूसा और लकड़ी रक्खी थी। भूसा ही बना किरन कि मौत का कारण, बताया जा रहा है जानवरो के लिए भूसा निकालते समय अचानक दीवार और छत गिर गई जिसमे परिवार के तीन लोग दब इसमे मृत महिला किरन पति के साथ अभी हाल ही में पहले ससुराल से वापस मायके आई थी मां-बाप मिलने जिसे आगामी बारह तारीख को सूरत जाना था और आज हादसे का शिकार हो गई।
वहीं घटना की जानकारी मिलते ही ग्राम प्रधान और एसडीएम मौके पर पहुच गए। हालांकि एसडीएम को भी इस मकान के एक हिस्से के बारिश में गिरे होने की जानकारी नही है।
(रिपोर्ट-मनोज त्रिपाठी,प्रतापगढ़)