3 बच्चों की मां को आया हार्ट अटैक, होश आते ही बन गई बच्ची ! 

0 216

एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है. दरअसल एक महिला बेसबॉल खेल रही थी, तभी उसे कार्डियक अरेस्ट (woman cardiac arrest ) हुआ. महिला करीब 22 मिनट तक ऑक्सीजन की कमी से जूझती रही. इस कारण वह कोमा में चली गई. अब घरवालों को बस उसके होश में आने का इंतजार था. लेकिन कोमा से जागते ही महिला ने जो बातें कीं, उसे सुनकर घरवाले दंग रह गए. महिला मानने को तैयार ही नहीं थी कि उसकी शादी हो चुकी है और वो तीन बच्चों की मां है. यही नहीं, उसने वहां मौजूद किसी भी शख्स को पहचानने से साफ इनकार कर दिया.

कनाडा के ओंटारियो की 29 वर्षीय कैटरीना ओ’नील जब कोमा से उठीं तो उनका व्यवहार बदला-बदला सा था. वे बात-बात पर चिढ़ने लगीं और अपने ही घरवालों पर झल्लाने लगी थीं. क्योंकि, वे खुद को 15 साल की समझ रही थीं. इसके बाद वहां मौजूद हर किसी से एक ही बात कहने लगीं कि वह किसी को नहीं जानतीं.

ये भी पढ़ें..137 दिन बाद संसद पहुंचे राहुल, INDIA गठबंधन के सांसदों ने किया जोरदार स्वागत, बंटी मिठाइयां

महिला पर बनी डॉक्युमेंट्री

कैटरीना का कहना है कि अगर यह सच है, तो 15 साल की उम्र से लेकर 29 साल की उम्र के बीच उनकी लाइफ में क्या-क्या हुआ, इसके बारे में उन्हें कुछ भी याद नहीं है. महिला ने एक डॉक्युमेंट्री निर्माता रॉबर्ट गॉ को बताया कि कैसे वह काफी भ्रमित महसूस कर रही थी, क्योंकि पिछले 14 साल का उसे कुछ भी याद नहीं है. महिला अपने तीन बच्चों के जन्म को भी भूल गई है. महिला की कहानी अब ‘लूजिंग यूरसेल्फ’ नाम की एक नई डॉक्युमेंट्री बताई गई है.

आखिर किस लिए होता है ऐसा

Related News
1 of 1,066

सीबीसी न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, न्यूरोलॉजिस्ट डॉक्टर हॉवर्ड चर्टको और टोरंटो के बेक्रेस्ट सेंटर में रोटमैन रिसर्च इंस्टीट्यूट के वरिष्ठ वैज्ञानिक का कहना है कि कैटरीना की स्थिति दुर्लभ है, लेकिन अनसुनी नहीं है. चर्टको बके मुताबिक, अधिकांश मामलों में ऐसा ऑक्सीजन की कमी के चलते होना पाया गया है. उन्होंने कहा, जब आपके दिमाग को ऑक्सीजन मिलना बंद हो जाता है, तो वह अम्लीय हो जाता है. इससे पीएच लेवल कम हो जाता है.

एक्सपर्ट्स के मुताबिक, इस मेडिकल कंडीशन को हिप्पोकैम्पस कहते हैं. ये एसिडोसिस के प्रति बहुत संवेदनशील है, इसलिए कोशिकाएं टूट जाती है. काम करना बंद कर देती हैं और कुछ ही मिनटों में मर जाती हैं. अच्छी बात ये है कि कैटरीना की कुछ यादें अब धीरे-धीरे लौटने लगी हैं. हालांकि, अब वह जो कुछ भी जानती हैं, उन्होंने वो चीजें कोमा के बाद अन्य लोगों से सीखा है.

महिला ने कहा, उन्हें कई कहानियां सुनाई गईं कि वे कौन हैं. लेकिन उन्हें कुछ भी याद नहीं है. महिला (woman cardiac arrest ) का कहना है कि वह भाग्यशाली है कि उसके बच्चे हैं, जो धैर्यवान थे और उन्हें पूरी तरह सपोर्ट किया. उनके बच्चे भी यह मान चुके हैं कि चीजें अब पहले जैसी नहीं हैं. लेकिन उन्हें इस बात की खुशी है कि उनकी मां अभी उनके साथ है.

भी पढ़ें..कमल बनकर अब्बास ने युवती को फंसाया, फिर रेप कर बनाया धर्मांतरण का दबाव, विरोध पर श्रद्धा की तरह टूकड़े करने की दी धमकी

ये भी पढ़ें.नम्रता मल्ला की हॉट क्लिप ने बढ़ाया सोशल मीडिया का पारा, बेली डांस कर लूट ली महफिल

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...