सीएम योगी की ‘तस्वीर’ से शादी करने वाली महिला गिरफ्तार
सीतापुर — उत्तर प्रदेश के सीतापुर से मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ की पत्नी का दावा करने वाली महिला को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने महिला को उस समय गिरफ्तार किया जब वो योगी आदित्य नाथ का काफिला सभा स्थल से मंदिर पूजा के लिए निकला था।
दरअसल शुक्रवार को योगी सीतापुर के नैमिशारण्य दौरे पर गए हुए थे। इस दौरान आगनवाड़ी कार्यकत्रियों के एक समहू ने उनसे मिलने की असफल कोशिश की। यहाँ तक कि उनके काफिले के सामने आने की भी जद्दोजहद की।वहीं महिला की कोशिश को नाकाम करते हुए पुलिस ने सभी कार्यकत्रियों को गिरफ्तार कर लिया
पुलिस की गिरफ्त में आई आगनवाड़ी कार्यकत्रियों की नेता व योगी से शादी करने वाली महिला नीतू सिंह ने बताया कि उनकी शादी मुख्यमंत्री के साथ बीती 5 दिसंबर को हो चुकी है, क्योंकि उसने मुख्यमंत्री की फ़ोटो के साथ फेरे लेकर उन्हें अपना पति मान लिया है। आज वो अपने सहयोगियों के साथ इसलिए यहां पर आई थी कि या तो मुख्यमंत्री आंगनबाड़ियों का मानदेय 15 हजार निश्चित करें या फिर अपनी पत्नी मानते हुए उन्हें स्वीकार कर लें।
ये है पूरा मामला
बता दें कि महिला आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की मांगों को पूरा न होते देख संघ की जिलाध्यक्ष बीते 5 दिसंबर को साथी महिला कर्मचारी को सीएम योगी की फ़ोटो पहनाकर शादी रचाई थी जिसके बाद आज वो सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ जाने के लिए नैमिष आई थी। जहाँ सीएम योगी आदित्य नाथ का कार्यक्रम था।
फिलहाल पुलिस ने सभी आगनवाड़ी कार्यकत्रियों को गिरफ्तार कर थाने पहुचाया। इस दौरान पुलिस की महिला आंगनबाड़ी कर्मचारियों से झड़प भी हुई. लेकिन पुलिस ने सभी महिलाओं को हिरासत में लेकर महिला थाने भेज दिया है. साथ ही नीतू सिंह समेत 4 कार्यकत्रियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। इसके साथ ही महिला की योगी द्वारा स्वीकार किए जाने की चाहत भी अधूरी रह गई है।