सोशल मीडिया पर मिले प्रेमी के लिए महिला ने छोड़ दी ससुराल

0 13

औरैया– सोशल मीडिया से प्यार होने की कहानी तो अपने बहुत सुनी होगी, लेकिन सोशल मीडिया से प्यार का एक मामला आपको अचम्भित कर देगा क्योंकि इस मामलें में प्रेमी तो कुँवारा है लेकिन प्रेमिका शादी शुदा है।

Related News
1 of 791

इस शादीशुदा महिला ने अपने पति को धोखा देकर अपने प्रेमी को अपना लिया।सोशल मीडिया से मिले प्रेमी के प्यार ने इस महिला को इस कदर अंधा बना दिया कि वह अपनी ससुराल उन्नाव से एटीएम,नगदी व जेवर लेकर दिबियापुर में रहने वाले फेसबुक प्रेमी के पास आ गयी।ससुराल से भागी हुई महिला के ससुरालीजनों ने इस घटना की एफआईआर उन्नाव के अजगैन थाने में दर्ज करवाई।उन्नाव से आई पुलिस ने बुधवार शाम छापा मारकर महिला और उसके प्रेमी को दिबियापुर में गिरफ्तार कर लिया है।

दिबियापुर के ककराही निवासी रामू सेंगर ने सोशल मीडिया के जरिये उन्नाव की रहने वाली शादी शुदा महिला को इस कदर अपने प्यार में फसा लिया कि वह अपने पति को धोखा देकर अपने प्रेमी के पास 5 जून को दिबियापुर आ गयी और साथ में एटीएम, नगदी,जेवर और मोबाइल भी ले आयी।महिला को प्रेमी ने पहले तो दिबियापुर के ककराही गाँव मे रखा फिर कुछ दिन बाद प्रेमी महिला को लेकर अछल्दा रहने लगा।महिला के गायब होने के बाद ससुरालीजनों ने पहले तो रिश्तेदारी में छानबीन की जब महिला नही मिली तो फिर उन्होंने उन्नाव के अजगैन थाने में घटना की एफआईआर दर्ज कराई।उन्नाव पुलिस ने महिला का मोबाइल ट्रेस कर दिबियापुर में प्रेमी सहित महिला को गिरफ्तार कर लिया है और पूछताछ के लिए अपने साथ उन्नाव ले गयी।

(रिपोर्ट- वरुण गुप्ता, औरैया )

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...