अनोखी शादी का गवाह बना गोरखपुर,सेल्फी लेने वालों में मची होड़

0 15

गोरखपुर— उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में सोमवार को एक अनोखी शादी हुई. जिसमें दूल्‍हा 34 इंच और दुल्‍हन 33 इंच की थी. शादी में आने वाले लोगों में दूल्‍हा-दुल्‍हन के साथ सेल्‍फी खिंचवाने का जुनून भी खूब दिखाई दिया.

Related News
1 of 1,456

इस अनोखी शादी में कई ऐसे लोग भी पहुंचे थे, जिनको न तो वर पक्ष से न्‍योता मिला था और न ही वधू पक्ष से. लेकिन, सभी के चेहरे पर खुशी साफ झलकती दिखाई दी.

दरअसल गोरखपुर के खजनी के विशुनपुरा गांव के रहने वाले विश्‍वनाथ पाठक और कैलाशी देवी के परिवार में  42 साल पहले जब उनके घर में बेटे डॉ. सुनील पाठक का जन्‍म हुआ, तो परिवार ने भी खूब सपने संजोए. वक्‍त तो गुजरता गया, लेकिन उनका भी कद ठहर सा गया. वो 34 इंच के रह गए.

वहीं ऊषा देवी के घर जब 36 साल पहले बेटी की किलकारी गूंजी, तो सभी ने घर आई लक्ष्‍मी का खूब सत्‍कार किया गया. बेटी का नाम सारिका मिश्र रखा गया. वक्‍त तो गुजरा लेकिन, सारिका का कद आम ल‍ड़कियों की तरह नहीं बढ़ा. वो 33 इंच की रह गई. बेटी सारिका की उम्र बढ़ने के साथ ही उसके विवाह की चिंता भी घरवालों को सताने लगी.

लेकिन दुल्‍हन सारिका का कहना है कि उन्‍हें इस बात का पूरा विश्‍वास था कि एक दिन उनकी शादी होगी. हर लड़की की तरह उनके भी मन में ये सपना पल रहा था कि उनका भी दूल्‍हा आएगा और उन्‍हें ब्‍याह कर ले जाएगा. आज वे बहुत खुश हैं.

वहीं दूल्‍हा ड़ॉ. सुनील संस्‍कृत से पीएचडी हैं. वे कहते हैं कि उनके भी मन में ये सपना पलता रहा है कि एक दिन उनकी शादी होगी. लेकिन, अब उन्‍होंने शादी की उम्‍मीद खो दी थी. लेकिन, भगवान की कृपा हुई और उनकी शादी हो गई. वे इस शादी से बहुत खुश हैं. उनको भी उनका जीवन साथी मिल गया है और वे अन्‍य लोगों की तरह वैवाहिक जीवन को पूरी खुशी के साथ निभाएंगे.

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...