बगैर प्रशिक्षण दिए ही बांटा जा रहा सरकारी खजाना, महज इसलिए….
फर्रुखाबाद– जिला उद्योग केंद्र के अधिकारी केंद्र सरकार की योजनाओं को पलीता लगा रहे है । जहां एक तरफ केंद्र सरकार युवाओं को रोजगार देने के लिए प्रयास कर रही है वहीं उद्योग केंद्र के अधिकारी युवाओ के जीवन से खिलवाड कर रहे है।
जिला उद्योग केंद्र के माध्यम से युवक युवतियों को प्रशिक्षण दिया जाता है। युवकों को मैकेनिक लाइन व युवतियों को सिलाई कढ़ाई का प्रशिक्षण दिया जाता है ।प्रशिक्षण पाने के बाद उनको प्रशिक्षण का भत्ता के तौर पर रू5000 की चेक प्रमाण पत्र मिलता है लेकिन वही युवक-युवतियों ने उद्योग केंद्र के अधिकारियों पर आरोप लगाया कि 2018-19 में फार्म भरा था जिसका मुझको कोई भी प्रशिक्षण नहीं दिया गया न हीं अभी तक कुछ जानकारी दी गई। कल उद्योग केंद्र से मेरे पास फोन पर सूचना दी गई कि आप कि रू5000 की चेक आई है रू2000 लेकर आना और अपनी चेक ले जाना। जब उधोग केन्द्र युवक युक्तियां पहुंचे तो कुछ लोगों से रू2000 लेकर चेक को वितरित किया गया कुछ लोगो ने रुपए देने से मना किया तो उनको चेक नहीं वितरित की गई। वहीं चेक ना मिलने से युवाओ ने उद्योग केंद्र पर जमकर हंगामा काटा। हंगामा को देखते हुए पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और जिलाधिकारी से शिकायत करने को लेकर बात कह कर मामला शांत कराया।
युवक युवतियो ने उधोग केन्द्र अधिकारियो पर आरोप लगाया की 2018 मे उनसे फार्म भरवाये गये थे, जिसका हम लोगो को कोई भी प्रशिक्षण नहीं दिया गया ना ही अभी तक कोई जानकारी दी गई। जिला उद्योग केंद्र के कर्मचारी ने बताया कि मेरे द्वारा कोई भी चेक नहीं बांटी गई है जबकि चेक बांटते हुए कैमरे में कर्मचारी कैद हुआ । गौरतलब है कि आज छुट्टी होने के बावजूद बुलाकर चेकों का वितरण किया गया जिससे कि पैसों का लेन देन किया जा सके।
(रिपोर्ट-दिलीप कटियार, फर्रूखाबाद)