BJP नेताओं की मौजूदगी के बगैर सरकारी स्कूलों में नहीं होगा वृक्षारोपण,भड़के सपाई

0 17

प्रतापगढ़–प्रतापगढ़ में वृक्षारोपण पर राजनीति हो रही है। भाजपा कार्यकर्ताओं के दबाव में पन्द्रह अगस्त को होने वाले वृक्षारोपण पर बीएसए अशोक कुमार ने विवादित पत्र जारी किया है। खंड शिक्षा अधिकारियों को सम्बोधित हस्तलिखित पत्र में डीएम सीडीओ के निर्देश का हवाला भी दिया। 

Related News
1 of 1,456

पत्र में वृक्षारोपण के दौरान बीजेपी नेताओं कार्यकर्ताओ की मौजूदगी के बगैर सरकारी स्कूलों में  बृक्षारोपण नही होगा। एनपीआरसी को नेताओ कार्यकर्ताओ की उपस्थित सुनिशित कराने की जिम्मेदारी सौपी गई । पत्र के बाबत जब बीएसए से मांगी जानकारी तो जारी किया संशोधित पत्र दूसरे पत्र में बीजेपी के नेताओ कार्यकर्ताओ की उपस्थिति के अलावा जनप्रतिनिधियो के साथ ही आमजनमानस की सहभागिता की बात की गई लेकिन बीजेपी के नेताओ कार्यकर्ताओं को ही दुबारा भी तवज्जो जनप्रतिनिधियो से ज्यादा दी गई। बड़ा सवाल यह कि बीएसए पर किस तरह का दबाव बना रखा है भाजपाइयों ने क्या सरकार के कामकाज पूरी तरह भाजपाई ही प्रभावित कर रहे है या फिर बीएसए चापलूसी और पदाधिकारियो को खुश करने में लगे है।

अगर यही प्रभाव सभी विभागों में चल रहा है सरकार की कार्यशैली और चरित्र पर भी सवालिया निशान तो लगेंगे ही। हालांकि बीएसए कार्यालय के सामने स्थित एक परिसर में तीन विद्यालय चलते इनमे न तो अभी पौधरोपड़ के लिए गड्ढे तैयार किये गए और न ही पौध ही लाई जा सकी है। जबकि वन विभाग की नर्सरियों में पौध पूरी की पूरी खड़ी है। इस पत्र की जानकारी मिलने पर सपाइयों में आक्रोश व्याप्त हो गया। बीएसए कार्यालय में बीएसए का पुतला दहन कर के बीएसए ऑफिस में ताला जड़ दिया। 

(रिपोर्ट-मनोज त्रिपाठी,प्रतापगढ़)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...