Winter Vacation 2025: 15 जनवरी तक इन राज्यों में सभी स्कूल बंद

3

School Winter Vacation 2025: पहाड़ों पर लगातार हो रही बर्फबारी के चलते मैदानी इलाकों में तापमान में तेजी से गिरावट आई है। ऐसे उत्तर भारत में शीतलहर और ठिठुरन और बढ़ गई है। बदलते मौसम को देखते हुए कई राज्यों में शीतकालीन अवकाश (Winter Vacation 2025) घोषित कर दिया है।

स्कूलों में कक्षा 1 से लेकर 12 तक के लिए छुट्टी के आदेश जारी कर दिए गए हैं। जिन राज्यों ने स्कूलों में छुट्टियों के आदेश जारी किए हैं, उनमें दिल्ली से लेकर जम्मू-कश्मीर तक शामिल हैं। आइये जानते हैं कि किस राज्य में स्कूल की छुट्टियों का आदेश जारी किया गया है।

Winter Vacation 2025: दिल्ली

देश की राजधानी दिल्ली में शीतकालीन अवकाश का आदेश जारी कर दिया गया है। आदेश के मुताबिक दिल्ली के सभी सरकारी और निजी स्कूलों में 1 जनवरी 2025 से 15 जनवरी 2025 तक सभी स्कूल बंद रहेंगे। सभी स्कूलों को 16 जनवरी से संचालन की अनुमति दी गई है। यह आदेश कक्षा 1 से 12 तक की सभी कक्षाओं पर लागू होगा।

School Winter Vacation 2025: उत्तर प्रदेश

Related News
1 of 1,905

वहीं उत्तर प्रदेश की बात करें तो प्रदेश के सभी प्राथमिक स्कूलों के लिए शीतकालीन अवकाश आदेश जारी किया गया है। शिक्षा विभाग द्वारा जारी आदेश के मुताबिक, प्रदेश के सभी प्राथमिक स्कूल 1 जनवरी 2025 से 15 जनवरी 2025 तक बंद रहेंगे। जबकि नोएडा,गाजियाबाद और मेरठ समेत कई जिलों में 31 दिसंबर तक स्कूल बंद रहेंगे, जल्द ही बड़ी कक्षाओं के लिए भी शीतकालीन अवकाश का आदेश हो सकता है।

School Winter Vacation 2025: हरियाणा

दिल्ली के साथ ही पड़ोसी राज्य हरियाणा में भी शीतकालीन अवकाश का ऐलान कर दिया गया है। शिक्षा विभाग द्वारा जारी सरकारी आदेश के अनुसार, बेमौसम बारिश और तापमान में भारी गिरावट के कारण सभी सरकारी और निजी स्कूलों को 1 से 15 जनवरी तक बंद रखने का आदेश दिया गया है। यह आदेश कक्षा 1 से 12 तक सभी स्कूलों पर लागू होगा। हरियाणा में 16 जनवरी से स्कूल संचालित किए जाएंगे।

ये भी पढ़ेंः- Monkeypox Virus ने भारत में दी दस्तक ? जानें इसके लक्षण और बचाव के तरीके

ये भी पढ़ें:-प्रेमी ने प्रेग्नेंट कर छोड़ा, मां-बाप ने घर से निकाला, मसीहा बने दारोगा ने खुशियों से भर दी झोली

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...