सर्दी का सितमः मथुरा में तापमान पहुंचा 0.5 डिग्री सेल्सियस

0 67

मथुरा — पूरा उत्तर भारत इन दिनों शीतलहर की चपेट में है. बर्फ जमाने वाली सर्दी ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है. वहीं यूपी के मथुरा जिले में कोहरे और कपकपाती सर्दी के कारण ठंड अपने सभी रिकॉर्ड तोड़ रही है.यहां न्यूनतम तापमान ढाई से गिरकर 0.5 डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंच गया है.यह वर्ष का सबसे न्यूनतम तापमान है.वहीं अधिकतम तापमान मात्र 7.5 डिग्री तक रह रहा है.

Related News
1 of 885

जबकि सर्द हवाओं और कोहरे ने लोगों की मुसीबत को और बढ़ा दिया है.जिसके कारण लोगों को बमुश्किल घर से या फिर बहुत जरूरी काम के चलते ही बाहर निकलना पड़ रहा है.वहीं कोहरे ने वाहनों की रफ्तार भी रोक दी है.
वहीं लोगों का कहना है कि ठंड बहुत अधिक है और घर से बाहर निकलने का मन नहीं कर रहा है. बहुत जरूरी काम के चलते ही हमें बाहर निकलना पड़ रहा है. लोग अलाव को जलाकर ठंड से बचने का प्रयास कर रहे हैं तो अधिकतर लोग बाहर निकलने से घर से बच रहे हैं.

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments