सर्दी का सितमः अयोध्या में रामलला ने भी पहने गर्म कपड़े

0 46

अयोध्या — उत्तर भारत में इन दिनों शीत लहर की चपेट में है और कड़ाके की सर्दी लगातार सितम ढा रही है। पूरे उत्तर भारत में रिकॉर्डतोड़ ठंड से इंसान ही नहीं भगवान भी परेशान है। मंदिरों में अब भगवान को ठंड से बचाने के लिए गर्म कपड़े पहनाए जा रहे है। वहीं अयोध्या में सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद अब भगवान रामलला को गर्म कपड़े पहनाए गए है। यहीं नहीं रामलला को अब पूरे हफ्ते में अलग-अलग सातों दिनों के लिए अलग –अलग रंग की ड्रेस भी तैयार करवाई गई है।

Related image

Related News
1 of 853

बता दें कि रामलला को सोमवार के दिन सफेद, मंगलवार को लाल,बुधवार को हरे,गुरुवार को पीले, शुक्रवार को क्रीम, शनिवार को नीले और रविवार को गुलाबी रंग के वस्त्र पहनाए जाएंगे। रामलला मंदिर के पुजारी आचार्य सत्येद्र दास ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट से राममंदिर के पक्ष में फैसला आने के बाद व्यवस्था में यह पहला बड़ा बदलाव किया गया है।

अयोध्या के प्रमुख संत रामचंद्र दास बताया कि रामलला को अलग- अलग रंग के कपड़ों को पहनाने के पीछे धर्मिक मान्यता है उनके अनुसार हर दिन के हिसाब से एक रंग को शुभ माना गया है। वह कहते हैं कि अयोध्या के सभी प्रमुख मंदिरों में भगवान के कपड़ों में दिन के हिसाब से बदलाव करने का प्रचलन वर्षो से चला आ रहा है तो ऐसे में रामलला जोकि अयोध्या का प्रमुख मंदिर है वहां पर कपड़ों में दिन के हिसाब से बदलाव होना चाहिए।
वह कहते हैं कि जब सुप्रीम कोर्ट से फैसला आ चुका है तब रामलला की सुविधाओं में कोई कमी नहीं होनी चाहिए।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...