डांस इंडिया डांस के विजेता बने संकेत गांवकर

0 28

मुम्बई– डांस इंडिया डांस, सीजन 6 का खिताब संकेत गांवकर ने अपने नाम कर लिया है। फाइनलिस्ट सचिन शर्मा फर्स्ट रनरअप और पीयूष इस शो के और सेकंड रनरअप चुने गए। इन दोनों विजेताओं को भी कैश प्राइज़ के साथ-साथ इन जर्नी और उपलब्धियों को सेलिब्रेट किया गया। 

Related News
1 of 283

 

संकेत कर्नाटक से हैं, जो एक छोटे से शहर अंकोला में पले-बढ़े हैं। संकेत को डांस इंडिया डांस के खिताब के साथ अल्टीमेट डांस सुपरस्टार की अपाधि दी गई और इसके साथ ही 5 लाख का कैश भी उन्हें गिफ्ट किया गया है। 

अपनी इस जीत पर खुश संकेत ने कहा, ‘डांस इंडिया डांस से मुझे काफी कुछ सीखने को मिला है। जब मैं पहली बार इस शो के जरिए मास्टर मिनी के मास्टर ब्लास्टर्स टीम में में कदम रखा तो डांस के बारे में सबकुछ सीखना लेना चाहता था ताकि सभी लोगों को मुझपर गर्व हो। पूरी टीम जिसमें कि दादा भी शामिल हैं और मेरे साथी कंटेस्टेंट्स काफी सपॉर्टिव रहे, उन्होंने इस पूरे सफर के दौरान मेरा हौशला बढ़ाया है। उन्होंने इस डांस के सफर पर आगे बढ़ने में मेरी काफी मदद की है।’ 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...