‘परिवर्तन’ अभियान के तहत छापेमारी में 23 लाख की अवैध अँग्रेजी शराब बरामद ‘परिवर्तन’ अभियान के तहत छापेमारी में 23 लाख की अवैध अँग्रेजी शराब बरामद

0 42

मथुरा– मथुरा में दो अलग अलग थाना क्षेत्रों में पंजाब से लाई जा रही 23 लाख की अवैध अँग्रेजी पंजाब मार्का शराब को आबकारी विभाग की टीम ने घेराबंदी कर दो केंटरों से बरामद की है । इस छापेमार कार्यवाई में केंटर संख्या MH-46,AR-6321 के ड्राईवर को गिरफ्तार किया है और जबकि दूसरी गाड़ी संख्या GJ-12,BT-2227 गाड़ी का चालक भागने में सफल रहा ।

फरार चालक की तलाश की जा रही है । प्रदेश के मुख्य मंत्री की मंशा के अनुरूप शराब माफियाओं की धरपकड़ का अभियान आबकारी विभाग ने छेड़ रखा है । ‘परिवर्तन’ नाम के इस अभियान के तहत आज मथुरा के दो अलग अलग थाना क्षेत्रों में आबकारी विभाग टीम की छापेमारी की गयी । इस छापेमार कार्यवाई में आबकारी विभाग को पहली सफलता थाना फरह इलाके के टोल प्लाजा के समीप हाथ लगी। बता दे मुखबिर की सूचना पर केंटर संख्या MH-46,AR-6321 को जब रोक गया और उसकी तलाशी ली गयी तो केंटर में बने एक गुप्त जगह में से 250 पेटी अवैध रूप से पंजाब से लेकर जाई जा रही भारी मात्रा में अँग्रेजी शराब को बरामद किया । आबकारी विभाग की टीम ने एक अभियुक्त देवा राम पुत्र मंगा राम निवासी बाड़मेर राजस्थान को गिरफ्तार किया है । 

Related News
1 of 791

वही इसी अभियान के तहत थाना छाता इलाके के नेशनल हाईवे दो पर गाड़ी को हाथ दिया गया तो जब गाड़ी संख्या GJ-12,BT-2227 गाड़ी की तलाशी ली गयी तो इसमें भी पंजाब के अम्बाला से लाई जा रही अवैध अंग्रेजी शराब की 120 पेटी बरामद की गयी और चालक चकमा देकर फरार हो गया । दोनों गाड़ियों में पकड़ी गई अवैध अंग्रेजी शराब की कीमत 23 लाख रूपये बतायी जा रही है पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्त को आबकारी अधिनियम के तहत जेल भेज दिया है । आबकारी इंस्पेक्टर राम श्याम त्रिपाठी ने बताया कि आज मुखबिर की सुचना पर अवैध शराब की गाड़ियों पर छापेमारी की गयी । ये कार्यवाई दो थाना क्षेत्रों में की गयी पहली थाना फरह और दूसरी छाता थाना में दो केंटर हम लोगों ने पकडे है दोनों केंटरों में ही पंजाब मारखा शराब थी । एक अभियुक्त को इसमें गिरफ्तार भी किया गया है और पकड़े गए दोनों केंटरों में शराब की कीमत 23 लाख रूपये आंकी जा रही है । 

रिपोर्ट – सुरेश सैनी , मथुरा 

 

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...