2022 में सपा के साथ गठबंधन करके चुनाव लड़ेंगे -शिवपाल यादव

0 102

सोनभद्र — सूबे में सत्तारूढ़ भाजपा सरकार अभी से वर्ष 2022 के विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गया है , जिसको लेकर सभी जिलों में पार्टी के बूथ व मण्डल अध्यक्षो का कार्यकर्ता सम्मेलन किया जा रहा है। इतना ही नही तीन दिनों तक चन्दौली जिले के पड़ाव में योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में सभी विधायकों का अलग अलग दिनों में बैठक आयोजित होने वाली है।

वही समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने 2022 में 351 सीट जीतने का लक्ष्य रखा है तो प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल यादव ने भी यह ऐलान कर दिया है कि वह 2022 का चुनाव समाजवादी के साथ ही लड़ेंगे। उन्होंने कहा है कि पार्टी गठबंधन करके चुनाव लड़ेगी जिसमे समाजवादी पार्टी से गठबंधन सबसे पहली प्राथमिकता के तौर पर है।

Related News
1 of 23

दरअसल सोनभद्र के आरटीएस क्लब मैदान में सोनांचल संघर्ष वाहिनी के प्रथम राष्ट्रीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस सम्मेलन में मुख्य अतिथि के तौर पर प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल यादव मौजूद रहे। इस दौरान शिवपाल यादव ने कहा कि जब उनकी सरकार थी तो 20 से 25 साल से बंद पड़ी कनहर परियोजना को शुरू किया और जो आदिवासी बेघर हो गए थे। उनके घर की व्यवस्था की लेकिन अब आदिवासियों के साथ न्याय नहीं हुआ है।

वहीं सोनभद्र में खनन हादसे में मृतक के परिजनों को 50 लाख की आर्थिक मदद और घायलों को 25 लाख रुपए की आर्थिक मदद देने की मांग की जबकि इस हादसे के लिए सरकार और खदान मालिक को जिम्मेदार ठहराया ।

(रिपोर्ट-रविदेव पाण्डेय,सोनभद्र)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...