एक बच्ची की माँ से हुआ प्यार,निकाह के बाद पैदा हुए बेटे को लेकर पति फरार

0 34

फतेहपुर– देश में मुस्लिम महिलाओं के लिए ट्रिपल तलाक को लेकर भले ही सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को कानून बनाने के निर्देश दिए हो, लेकिन मुस्लिम महिलाओं को ट्रिपल तलाक से निजात नहीं मिल पा रही है। ताज़ा मामला उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले का है , जहाँ बैंग्लौर में रहकर 6 वर्ष पूर्व शादी रचाई और अपने बेटे को लेकर पति ने फोन पर तलाक तलाक कहकर पीछा छुड़ा लिया।

Related News
1 of 791

फतेहपुर जिले के सदर कोतवाली में मुस्लिम महिला को उसका पति बेटी के चलते फोन पर तलाक तलाक बोलकर पीछा छुड़ाकर भाग आया । बैंग्लौर के बेजलापुर से पति बेटे को लेकर चला आया और फोन कर पत्नी को तलाक तलाक कहकर पीछा छुड़ाना चाहा। पति द्वारा तलाक दिए जाने से आहत पीड़िता बैंग्लौर से फतेहपुर जिले के सदर कोतवाली आई । जहाँ पति द्वारा फोन में वॉइस रिकार्डिंग सुनाई जिसे सुनने के बाद पुलिस ने आरोपी को पकड़कर थाने लाई । महिला अपने पांच वर्षीय बच्चे को देखकर फुट फुट रोने लगी और हंगामा काटा। जिसके बाद पुलिस ने किसी तरह हंगामा शांत कराया। वहीँ पीड़ित यासीन ने बताया की मेरी पहली शादी हुई थी जिससे मेरी एक बेटी थी । पति ने डेढ़ साल की बेटी को और मुझे तलाक दे दिया था । जिसके बाद 6 वर्ष पूर्व इसरार अहमद ने शादी की जिससे एक बेटा हुआ ।

बेटा होने के बाद यह घर वालो से दहेज़ की मांग करने लगे और प्रताड़ित करने लगे। बैंग्लौर में बेटी और पत्नी को छोड़कर पति चला आया। जब फोन किया तो फोन पर तलाक तलाक बोलकर शादी के समय दी गई मोहरे वापस करने को कहा। वहीँ जब आरोपी पति से बात की तो उसका कहना था की गुस्से में बोल दिया लेकिन अभी तलाक नहीं दिया। हालांकि इस मामले में जब पुलिस ने बात की तो उनका कहना था की फोन से पति ने पत्नी को तलाक दे दिया था जिसके बाद महिला ने बैग्लौर से आकर शिकायत की । परिवार वालो को बुलाया गया दोनों साथ में चले गए है | 

(रिपोर्ट- नितेश श्रीवास्तव , फतेहपुर )

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...