शाहिद के जन्मदिन पर पत्नी ने खास अंदाज में किया विश,हर जगह हो रही चर्चा

0 61

मनोरंजन डेस्क — बॉलीवुड़ अभिनेता शाहिद कपूर आज यानी 25 फरवरी को अपना 39वां जन्मदिन मना रहे हैं। शाहिद के इस दिन को और भी खास बनाने के लिए उनकी पत्नी मीरा राजपूत ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर साझा की है। इस तस्वीर के ऊपर मीरा ने शाहिद के लिए एक प्यार भरा कैप्शन भी लिखा है। मीरा राजपूत का यह कैप्शन सोशल मीडिया पर चर्चा में बना हुआ है।

shahid kapoor wife mira rajput and brother ishaan khatter wish his 39th birthday

Related News
1 of 283

दरअसल मीरा ने पति को विश करते हुए इंस्टाग्राम अकाउंट स्टोरी पर फोटो शेयर करते हुए लिखा- हैप्पी बर्थडे मेरी जिंदगी और मेरा प्यार। सभी जानते हैं कि मीरा और शाहिद कपूर की कमेस्ट्री बेहद खूबसूरत हैं। दोनों इंडस्ट्री के खूबसूरत कपल्स में से एक हैं।

https://www.instagram.com/p/B89bIZbjJVi/?utm_source=ig_embed

वहीं बड़े भाई शाहिद के जन्मदिन पर भाई ईशान ने तीन फोटोज शेयर कर उन्हें जन्मदिन विश किया। पहली फोटो में सनग्लासेज लगाए शाहिद साइड पोज देते हुए बेहद हैंडसम लग रहे हैं। दूसरी फोटो में वे मैन बन में मुस्कुरा रहे हैं। इस दौरान उनकी आंखे बंद हैं। वहीं तीसरी फोटो में वे ईशान के साथ पोज दे रहे हैं। इसी के साथ ईशान ने लिखा कि हैप्पी बर्थडे भाईजान।अब शाहिद की फिल्मों की बात करें तो ‘कबीर सिंह’ से दर्शकों को इम्प्रेस करने के बाद शाहिद अब जल्द ही फिल्म ‘जर्सी’ में नजर आएंगे।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...