कीड़े खाने की शौकिन है यह एक्ट्रेस ,खुद किया खुलासा !

0 16

मनोरंजन डेस्क — अपनी एक्टिंग से दुनिया भर को दीवाना बनाने वाली हॉलीवुड एक्ट्रेस निकोल किडमैन ने बेहद चौकाने  वाला खुलास किया है.खुद निकोल ने बताया कि उन्हें कीड़े खाना बेहद पसंद है और ये उनका छिपा हुआ हुनर भी है. छोटे-मोटे कीट पतंगों से लेकर टिड्डों तक निकोल कई तरह के कीड़ों का स्वाद भी चख चुकी हैं.

Related News
1 of 283

निकोल का कहना है कि दुनिया में दो बिलियन लोग कीड़े खाते हैं और मैं भी उनमें से एक हूं. उनकी इस आदत पर उनके पति कीथ भी ये कहे बिना नहीं रह पाते हैं कि वो बेहद टफ किस्म की इंसान हैं. निकोल ने एक इंटरव्यू में बताया कि उनकी इस आदत पर कीथ कहते हैं कि निकोल जैसी हैं उन्हें वैसा ही रहना चाहिए. अगर उनके लिए फिर भी किसी मुश्किल को आसान बनाने की जरूरत पड़ी, तो वो ये काम खुशी से कर देंगे.

निकोल अपने बारे में यहां तक कहती हैं कि वो अमेरिकन टेलीविजन सीरीज सरवाइवर में न सिर्फ हिस्सा ले सकती हैं, बल्कि उसे जीत भी सकती हैं. बता दें कि इस टीवी सीरीज के प्रतिभागियों को रिमोट आईलैंड में रहने के लिए भेजा जाता है और वहीं की परिस्थितिओं में सरवाइव करना होता है. जो आखिर तक इस चुनौती को पूरा करता है, वही विजेता बनता है.वैसे निकोल की बात करें, तो इस ऑस्ट्रेलियन एक्ट्रेस को डेड काल्म, डेज ऑफ थंडर, फॉर एंड अवे और आईज वाइट शट जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है.

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...