आखिर क्यों कमरे से निकल चुपचाप पार्टी हेडक्वार्टर कैंटीन पहुंचे अमित शाह?

0 12

नई दिल्ली– भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने पार्टी कार्यकर्ताओं को उस वक्त हैरान कर दिया, जब बिना किसी सूचना के वो पार्टी मुख्यालय की कैंटीन में पहुंच गए। इस दौरान अनिल बलूनी और संजय मायुख भी उनके साथ थे।

Related News
1 of 1,065

कैंटीन का मुआयना कर वो वहीं बैठ गए तो दूसरे लोगों के समझ में आया कि वो लंच के लिए आए हैं और उनके निजी सहायक आनन-फानन में उनका टिफिन लेकर कैंटीन की ओर भागे। आम तौर पर शाह कार्यालय के अपने कमरे में ही दोपहर का भोजन करते हैं, ऐसे में उनके कैंटीन में पहुंचने से स्टाफ में ऊहापोह की स्थिति पैदा हो गयी 

दलअसल अमित शाह कैंटीन का औचक निरीक्षण कर वहां व्यवस्था देखना चाहते थे। शाह ने यहां सारी चीजें देखी और चीजों के बेहतर रख-रखाव को कहा। उन्होंने यहां कर्मचारियों से कहा कि सभी सुविधाओं का पूरा-पूरा ध्‍यान रखा जाए। बीजेपी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष पार्टी महासिचवों के साथ बैठक कर देश के उन जिलों में कार्यालय खोलने का लक्ष्‍य निर्धारित कर रहे थे, जहां पार्टी का ऑफिस नहीं है। ऐसे में वो काफी समय कार्यालय में गुजार रहे हैं।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...