66 बच्चों की मौत के बाद WHO ने जारी चेतावनी, भारत की इन 4 कफ सीरप को बताया जानलेवा

0 209

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने भारत के चार कफ और कोल्ड सिरप (cough syrups) पर अलर्ट जारी किया है। बताया जा रहा है कि इन कफ सिरप को पीने से गाम्बिया में 66 बच्चों की मौत हो गई। यह किडनी को भारी नुकसान पहुंचाता है। केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (CDSCO) ने इन कफ सिरप को लेकर अपनी जांच शुरू की है। डब्ल्यूएचओ ने कहा, चार दवाएं भारत में मेडेन फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड द्वारा निर्मित कफ और कोल्ड सिरप हैं। WHO भारत में कम्पनी और नियामक प्राधिकरणों के साथ आगे की जांच कर रहा है।

ये भी पढ़ें..VIDEO: पवन सिंह-काजल राघवानी के रोमांटिक सॉन्ग ने मचाया धमाल, 7 घंटे में मिले इतने लाख व्यूज..

एक सूत्र ने कहा, सीडीएससीओ ने मामले की जांच शुरू कर दी है और मेडेन फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड द्वारा गाम्बिया को उत्पादित और निर्यात किए जाने वाले कफ और कोल्ड सिरप के खिलाफ विस्तृत जांच का आदेश दिया है। सूत्र के अनुसार, वैश्विक स्वास्थ्य निकाय से अनुरोध किया गया है कि वह जल्द से जल्द सीडीएससीओ के साथ सम्बंधित चिकित्सा उत्पादों के साथ-साथ मृत्यु के कारण सम्बंध की स्थापना पर रिपोर्ट साझा करे।

Cough syrup

मेडेन फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड हरियाणा के सोनीपत में स्थित है। सीडीएससीओ ने राज्य औषधि नियंत्रक के सहयोग से उत्पादों के बारे में तथ्य का पता लगाने के लिए विस्तृत जांच शुरू की है। हालांकि, प्रारंभिक जांच से पता चला है कि मेडेन फार्मास्युटिकल लिमिटेड उत्पादों के लिए स्टेट ड्रग कंट्रोलर द्वारा लाइसेंस प्राप्त एक निर्माता है, और इन उत्पादों के लिए उसे मंजूरी मिली हुई है।

WHO ने नहीं बताया मौत का कारण

इस मामले में डब्ल्यूएचओ ने चेतावनी दी है कि हो सकता है कि सिरप पश्चिम अफ्रीकी देश के बाहर वितरित किए गए हों, जिससे एक वैश्विक जोखिम की भी संभावना है। हालांकि, डब्ल्यूएचओ ने भी अभी तक कफ सिरप से मौत को जोड़े जाने के कारणों के बारे में नहीं बताया है।

इन कफ सिरप को लेकर दी चेतावनी

Related News
1 of 1,066

WHO के प्रमुख टेड्रोस अदनोम घेब्येयियस ने बीते दिन बताया कि यह चार भारतीय कफ सिरप (cough syrups) गुर्दे को नुकसान और गाम्बिया में 66 बच्चों की मौत मामले से जुड़ी है। डब्ल्यूएचओ के अलर्ट के अनुसार इसमें चार उत्पाद प्रोमेथाज़िन ओरल सॉल्यूशन, कोफ़ेक्समालिन बेबी कफ सिरप, मकॉफ़ बेबी कफ सिरप और मैग्रीप एन कोल्ड सिरप हैं।

प्रोमेथाजिन ओरल सॉल्यूशन (Promethazine Oral Solution)

कोफेक्समालिन बेबी कफ सिरप (Kofexmalin Baby Cough Syrup)

मेकॉफ बेबी कफ सिरप (Makoff Baby Cough Syrup)

मैग्रिप एन कोल्ड सिरप (Magrip N Cold Syrup)

ये भी पढ़ें..शिक्षक ने साथियों के साथ मिलकर नाबालिग छात्रा के साथ किया दुष्कर्म, दी जान से मारने की धमकी

ये भी पढ़ें..लखनऊ के लूलू मॉल में नमाज पढ़ने का Video वायरल, हिंदू संगठन ने दी धमकी

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...