झारखंड से कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू के ठिकानों से 290 करोड़ रुपये से ज्यादा कैश मिला है। आयकर विभाग ने साहू के ओडिशा और झारखंड स्थित ठिकानों पर छापेमारी की। इस छापेमारी के दौरान विभाग को अलमारी में करोड़ों रुपये भरे हुए मिले। बताया गया है कि ये नकदी उनके ओडिशा और झारखंड स्थित घरों से बरामद की गई है। छापेमारी का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें नकदी देखी जा सकती है।
धीरज साहू के पास से कितना कैश बरामद हुआ है इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि लगातार तीन दिनों तक छापेमारी कर नोटों की गिनती करनी पड़ी। हालात ऐसे हैं कि नोट गिनने के लिए लाई गई मशीनों की क्षमता कम हो गई है। नोट गिनने के लिए तीन दर्जन मशीनें मंगवाई गईं, जो कम पड़ गईं। पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, अधिकारियों ने कहा है कि छापेमारी के दौरान 290 करोड़ रुपये नकद बरामद किए गए हैं। इस पैसे का कोई हिसाब-किताब नहीं है।
ये भी पढ़ें..Danish Ali: बसपा ने अमरोहा सांसद को पार्टी से निकाला, ये बड़ी वजह सामने आई
इस मामले में हुई बड़ी कार्रवाई?
दरअसल, आयकर विभाग की टीम ने बुधवार (6 दिसंबर) को ओडिशा में बौध डिस्टिलरी प्राइवेट लिमिटेड और उससे जुड़ी कंपनियों पर छापेमारी की। इन कंपनियों का संबंध धीरज साहू से है। इसके अलावा बलदेव साहू इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड कंपनी पर भी छापा मारा गया, जिसका सीधा संबंध कांग्रेस सांसद से है। विभाग ने ओडिशा के संबलपुर, बोलांगीर, टिटिलागढ़, बौध, सुंदरगढ़, राउरकेला और भुवनेश्वर तथा झारखंड के रांची और बोकारो में छापेमारी की है। इस मामले पर अभी तक कांग्रेस सांसद की ओर से कोई टिप्पणी नहीं की गई है।
कौन हैं धनकुबेर धीरज साहू?
बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, धीरज प्रसाद साहू का जन्म 23 नवंबर 1955 को रांची में हुआ था। उनके पिता का नाम राय साहब बलदेव साहू और माता का नाम सुशीला देवी है। धीरज साहू तीन बार राज्यसभा सांसद हैं। वह पहली बार साल 2009 में संसद के उच्च सदन में पहुंचे। इसके बाद जुलाई 2010 में वह दोबारा राज्यसभा पहुंचे। तीसरी बार वह मई 2018 में झारखंड से राज्यसभा सांसद चुने गए। धीरज प्रसाद बताते हैं कि वह एक बिजनेसमैन परिवार से आते हैं।
धीरज साहू के पिता राय साहब बलदेव साहू स्वतंत्रता सेनानी हैं। बिहार के छोटानागपुर में जन्मे राय साहेब साहू ने स्वतंत्रता संग्राम में हिस्सा लिया था। साहू परिवार आजादी के समय से ही कांग्रेस से जुड़ा हुआ है। धीरज युवावस्था में ही कांग्रेस में शामिल हो गये थे। उनका राजनीतिक करियर 1977 में शुरू हुआ। वह लोहरदगा जिला युवा कांग्रेस में शामिल हुए। धीरज के भाई शिव प्रसाद साहू भी राजनीति से जुड़े हैं।
शिव प्रसाद साहू कांग्रेस नेता रहे हैं, जो दो बार रांची से सांसद चुने गये। अगर शिक्षा की बात करें तो धीरज साहू ने बीए तक पढ़ाई की है। उनका परिवार झारखंड के लोहरदगा में रहता है। 2018 में जब उन्होंने राज्यसभा के लिए नामांकन दाखिल किया था तो उन्होंने अपने हलफनामे में बताया था कि उनकी संपत्ति 34।83 करोड़ रुपये है। उन्होंने यह भी बताया कि उनके खिलाफ कोई मामला दर्ज नहीं है। उनके पास निश्चित रूप से कुछ बेहतरीन कारें हैं, जिनमें बीएमडब्ल्यू और फॉर्च्यूनर शामिल हैं।
ये भी पढ़ें.नम्रता मल्ला की हॉट क्लिप ने बढ़ाया सोशल मीडिया का पारा, बेली डांस कर लूट ली महफिल
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)