Uttar Pradesh: सीएम योगी 2022 विधानसभा चुनाव में कहां से ठोकेंगे ताल, किया खुलासा

उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां कपनी तैयारी के साथ फ्रंट फुट पर आ गई हैं।

0 32

उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां कपनी तैयारी के साथ फ्रंट फुट पर आ गई हैं। वहीं सत्ताधारी बीजेपी के स्टार प्रचारक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चुनाव कहां से लड़ेंगे इस पर उन्होंने एक बड़ा खुलासा किया है। सीएम योगी ने कहा कि ‘पार्टी जहां से कहेंगी, हम वहां से आगामी विधानसभा चुनाव लड़ेंगे’। जानकारी के मुताबिल इस बार हो सकता है सूबे के मुखिया के साथ राज्य के दोनों डिप्टी सीएम भी चुनाव लड़ेंगे।

जानकारी के मुताबिक सीएम योगी ने कहा कि पिछले विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने जो भी वादा जनता से किया था उसे साढ़े चार साल इन पूरा किया है। उन्होंने कहा जब बीजेपी सत्ता में थी तब उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था सबसे खराब स्थिति में थी। वहीं आज पूरे देश में यूपी की कानून व्यवस्था की मिसाल दी जाती है। सरकार बनने के बाद बीजेपी ने हर राज्य में अच्छा प्रदर्शन किया है।

संसदीय बोर्ड करेगी फैसला:

आगामी 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर गोरखनाथ मंदिर में योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पार्टी जहां से कहेगी, वे वहां से विधानसभा चुनाव लड़ेंगे। पार्टी का संसदीय बोर्ड यह तय करता है कि कौन कहां से पार्टी का उत्तरदायित्व करेगा। सीएम योगी ने अपनी सरकार की उपलब्धियों को बताते हुए कहा कि राज्य में पिछले साढ़े चार साल में दीपावली सहित सभी त्योहार शांतिपूर्वक ढंग से संपन्न हुए हैं। उन्होंने कहा प्रयागराज में पहली बार कुंभ का आयोजन इतने बड़े व्यापक स्तर पर हुआ, जो कभी पहले नहीं हुआ था। राज्य को अब जाकर नई पहचान मिली है।

Related News
1 of 893

कोयला संकट में भी नहीं हुई बिजली कटौती:

सीएम योगी ने कहा कि यूपी में बिजली की पुरानी अवधारणा को बदलने का काम हमारी सरकार ने किया है। उन्होंने कहा आज पूरे प्रदेश में बिना किसी भेदभाव के बिजली की आपूर्ति की जाती है। कोयला संकट में भी हमारी सरकार ने 22 रुपये प्रति यूनिट की दर से बिजली खरीदी, परंतु राज्य के लोगों को कोई परेशानी नहीं होने दिया।

 

ये भी पढ़ें.. 20 साल की युवती के साथ पांच लोगों ने किया गैंगरेप, पीड़िता की हालत गंभीर

ये भी पढ़ें.. ढ़ाबे पर थूक लगाकर रोटी बनाता था ये शख्श, वीडियो हुआ वायरल

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments