नवरात्रि के दौरान योगी के लड्डू खाने पर सपा ने कसा तंज,कहा CM ढोंगी है !

0 89

लखनऊ — उत्तर प्रदेश में राज्यसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद भाजपा में खुशी की लहर दौड़ रही है. जिसके चलते सीएम योगी और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डाॅ. महेंद्र नाथ पांडेय ने एक दूसरे को लड्डू खिलाकर बधाई दी।जिसको लेकर सपा ने सीएम योगी को निशाना बना लिया है.

Related News
1 of 613

दरअसल सपा के प्रदेश प्रवक्ता  एमएलसी  सुनील सिंह साजन ने योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधते हुए कहा है कि जब योगी पूरे नवरात्रि के दौरान व्रत रहते हैं, तो उन्होंने लड्डू कैसे खा लिय. इतना ही नहीं सपा एमएलसी ने ट्विटर करते हुए लिखा कि नवरात्रि के 9 दिन के व्रत पे सुर्खियां बटौरने वाले योगी जी धर्म-कर्म यथा स्तिथि देख बदल लेते हैं. तभी तो नवरात्रि के व्रत के बीच कल खूब लड्डू गटकते रहे महाराज. सियासत धर्म की करते हैं और सियासत में बने रहने के लिये रास्ता अधर्म का अपनाते हैं. जनता समझ गई है कि ये बाबाढोंगी है. 

राज्यसभा चुनाव में मिली जीत के बाद योगी ने कहा था कि इस चुनाव में बीजेपी की शानदार जीत से समाजवादी पार्टी का अवसरवादी चेहरा प्रदेश की जनता ने एक बार फिर से देखा. यह पहली बार नहीं है, जब सूबे की जनता के सामने समाजवादी पार्टी का अवसरवादी चेहरा सामने आया है. उन्होंने सपा पर तंज कसते हुए कहा कि सपा सिर्फ लेना जानती है, लेकिन देना नहीं जानती है. बता दें कि उत्‍तर प्रदेश की 10 राज्यसभा सीटों में भाजपा ने 9 सीटों पर कब्जा कर लिया है जबकि सपा को केवल एक ही सीट मिली वहीं बसपा का सपूड़ा ही साफ हो गया.

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...