मंत्री जी विकास की गंगा बहाने का दावा कर रहे थे और कुर्सी से गिर पड़े सांसद जी
फर्रुखाबाद–फर्रुखाबाद जनपद में अधिकारियों की लापरवाही कुछ इस कदर बढ़ गयी कि अब माननीयों पर भी भारी पड़ने लगी और माननीयो का सम्मान भी दांव पर लगने लगा।
मामला फर्रुखाबाद जनपद में प्रभारी मंत्री चेतन सिंह चौहान की कलेक्ट्रेट सभागार में मीटिंग के दौरान जिले के सभी आलाधिकारी मौजूद थे। सभागार में मीटिंग के दौरान बीजेपी नेताओं के सभी विधायक और सांसद बैठे। मीटिंग सुचारू रूप से चल रही थी। मंत्री के पास बैठे सांसद मुकेश राजपूत की कुर्सी अचानक टूट गयी और सांसद अपनी कुर्सी ने नीचे गिर गए ।कुर्सी टूटते ही अधिकारियों के हाथ पाव फुल गए। आनन -फानन में सांसद को जिलाधिकारी ने अपनी कुर्सी दी। जिस पर सांसद को फिर से बैठाया गया ।
वही मंत्री चेतन सिंह चौहान की मीटिंग के दौरान कुछ अफसर सो गए और मंत्री जिले के अफसरों को जिले में विकास की गंगा बहाने का दावा उन अधिकारियो के सामने करते रहे जो जिले के प्रभारी मंत्री के सामने हो नीद ले रहे थे। वही जब मंत्री चेतन सिंह चौहान से जब सांसद की कुर्सी टूटने और अफसरों के सोने की बात मीडिया कर्मियों ने की तो सांसद की कुर्सी टूटना अनाचंक की घटना बताया लेकिन सोते हुए अधिकारियो पर कार्यावाही करने की बात कही।
(रिपोर्ट-दिलीप कटियार, फर्रूखाबाद)