जब मंत्री जी ने महादेवा में भोलेनाथ से मोदी और योगी के लिए माँगा आशर्वाद
बाराबंकी — केंद्रीय पर्यावरण , वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री डा. हर्ष वर्धन ने महादेवा में भगवान् भोलेनाथ की पूजा अर्चना कर मोदी और योगी के लिए माँगा आशर्वाद। कहा यूपी के मुख्यमंत्री और देश के प्रधानमंत्री का सपना हो पूरा 2022 में मोदी दोबारा बने प्रधानमंत्री ।
उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में प्राचीन शिवलिंग भगवान् भोलेनाथ लोधेश्वर महादेव की पूजा अर्चना करने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ केंद्रीय पर्यावरण , वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री डा. हर्ष वर्धन भी पहुंचे हुए थे ।उन्होंने कहा 2014 में इस मंदिर की महिमा हमने दिल्ली में सूनी थी की महादेवा के अंदर एक पवित्र मंदिर है लेकिन आज उनके दर्शन करने का भी मुझे मौक़ा मिल गया ।
उन्होंने कहा ये बहुत पवित्र भूमि है यहाँ के विधायक शरद अवस्थी ने मुझे बताया है की महादेवा में भगवान् शिव जी से जो कुछ मांगों वो मिलता है। इसलिए हमने दो बातें मांगी है मुख्यमंत्री जी का सपना साकार हो वह उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाना चाहते है भारत का। और हमारे प्रधन मंत्री नरेंद्र मोदी जी पूरे भारतवासियों को 2022 में एक निव इंडिया में देखना चाहते है उनका सपना साकार हो भगवान् से हमने उनके लिए आशीर्वाद मांगा है ।
(रिपोर्ट-सतीश कश्यप,बाराबंकी)