…जब मंडलायुक्त और जिलाधिकारी पहुंचे सपेरों की बस्ती

0 83

लखनऊ —मंडलायुक्त श्री मुकेश मेश्राम और जिलाधिकारी श्री अभिषेक प्रकाश आज सरोजिनी नगर तहसील क्षेत्र के अशरफनगर क्षेत्र जिसे सपेरों की बस्ती के नाम से भी जाना जाता है ,पहुंचे।

यह भी पढ़ें-लखनऊ कमिश्नरेट पुलिस को हाईटेक बनाने का अभियान शुरू

यहां पर सपेरे प्रजाति के लगभग 100 परिवार निवास करते हैं जो कि कोविड-19 से बचाव हेतु किए गए लॉक डाउन के दौरान धना भाव से जूझ रहे थे ।उन्हें केयर इंडिया फाउंडेशन के सहयोग से राशन किट उपलब्ध कराई गई।

इस राशन किट में परिवार के सदस्यों हेतु 15 दिन का राशन दिया गया है जिसमें समुचित मात्रा में दाल ,चावल ,आटा ,मसाले, तेल इत्यादि सामग्री किट में दी गई है। जब मंडलायुक्त और जिलाधिकारी सपेरों के बीच पहुंचे तो यहां रहने वाले लोगों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। लोगों ने बताया कि पहली बार ऐसा हुआ है कि जिले के आला अधिकारी उनके बीच मदद लेकर पहुंचे हैं।

यह भी पढ़ें-अयोध्या में इस तारीख से बनना शुरू होगा राम मंदिर, निर्माण से पहले होगा ये…

Related News
1 of 450

जिलाधिकारी ने सपेरों के परिवारजनों विशेषकर बुजुर्गों से संवाद स्थापित किया उनका हालचाल पूछा और उनको मास्क भी दिए। यही नहीं उन्होंने सपेरों के बच्चों से भी हालचाल जाना उन्हें मास्क दिए साथ ही मास्क को पहनने का तरीका भी बताया ।

जब जिलाधिकारी के हाथों से बच्चों को बिस्कुट और अन्य सामग्री मिली तो बच्चे खुशी से उछल पड़े। जिलाधिकारी ने स्थानीय लोगों से संवाद स्थापित करते हुए कहा कि कोविड-19 से बचाव हेतु सोशल डिस्टेंस इन बनाए रखें ,मास्क का अनिवार्य तौर पर प्रयोग करें ,हाथों को समय-समय पर धोते रहें और किसी भी प्रकार की समस्या होने पर तुरंत कोविड-19 कंट्रोल रूम से संपर्क करें अथवा स्थानीय अधिकारियों के संज्ञान में लाए ।हर संभव मदद यथाशीघ्र उन तक पहुंचाई जाएगी।

अब जालौन में फूटा कोरोना बम, एक साथ इतने लोग हुए संक्रमित

मंडलायुक्त श्री मुकेश मेश्राम ने सपेरों की समस्याएं सुनीं। विशेषकर उनके टूटे हुए घरों इत्यादि के विषय में सर्वे कराकर शासकीय योजनाओं के अंतर्गत सहायता उपलब्ध कराने व रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने हेतु उप जिलाधिकारी सरोजनी नगर को निर्देशित किया।

इस दौरान नगर आयुक्त श्री इंद्रमणि त्रिपाठी ,उप जिलाधिकारी सरोजिनी नगर प्रफुल्ल त्रिपाठी और केयर इंडिया फाउंडेशन से वंदना मिश्रा एवं अन्य लोग उपस्थित रहे।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...