जब कर्मचारी ने बयां की पोस्टमार्टम रुम की खौफनाक सच्चाई
न्यूज डेस्क– दुनिया में जिसने भी जन्म लिया है, उसकी मौत निश्चित है। किसी की मौत प्राकृतिक कारणों से होती है तो कई बार दुर्घटना या अप्राकृतिक कारणों से भी लोगों की असमय मौत हो जाती है। ऐसे मामलों में डेड बॉडी का पोस्टमॉर्टम कर ये पता लगाया जाता है कि मौत की वजह क्या थी।
साथ ही पोस्टमॉर्टम के जरिए मौत का समय भी पता किया जा सकता है। लेकिन क्या आप जानते हैं पोस्टमॉर्टम रूम के अंदर होता क्या है? पोस्टमॉर्टम कर्मचारी ने डायरी में लिखी खौफनाक बातें।अहमदाबाद के एक पोस्टमॉर्टम हाउस में काम करने वाले बाबूभाई सितापारा वाघेला कई सालों से डेड बॉडीज को चीरने-फाड़ने का काम कर रहे हैं।
उन्होंने रूम के अंदर आज तक जो भी देखा, उसे एक डायरी में लिखा है। उनके अनुभवों को पढ़कर आप भी समझ जाएंगे कि पोस्टमॉर्टम रूम के अंदर कुछ मिनट बिताना ही कितना डरावना होता होगा। ऐसे में वहां काम करने वाले लोग तो सालों से अपनी जिंदगी का एक बड़ा हिस्सा उस जगह पर ही बिताते हैं।
अपनी डायरी में बाबूभाई ने कई घटनाओं का जिक्र किया है। वो लिखते हैं कि उन्होंने अपनी लाइफ में ऐसी बॉडीज का पोस्टमॉर्टम किया है, जिन्हें देखने मात्र से किसी को भी चक्कर आ जाए। एक घटना का जिक्र करते हुए उन्होंने लिखा है कि एक बार उन्हें ऐसी बॉडी का पोस्टमॉर्टम करना पड़ा था, जिसकी मौत 8 दिन पहले हुई थी। उस सिर कटी लाश में कीड़े लगे हुए थे। पोस्टमॉर्टम करने के बाद बाबूभाई ने कई दिनों तक खाना नहीं खाया था।