…जब भारी बारिश से खिलौनों की तरह नीचे गिरने लगीं कारें

0 17

मुंबई–मुंबई में सोमवार को भारी बारिश से लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। शनिवार को शुरू हुई इस बारिश की वजह से कई इलाकों में जल जमाव हो गया है।एंटॉप हिल इलाके में जमीन धंसने से 15 से 20 कारें खिलौनों की तरह नीचे गिर गईं।

Related News
1 of 1,068

बारिश ने लोकल ट्रेनों की रफ्तार को भी धीमा कर दिया है और बेस्ट बसों के रूट्स को भी डाइवर्ट किया गया है। एंटॉप हिल इलाके में कारों के नीचे गिरने के बाद अफरातफरी मच गई। आनन-फानन से पूरे परिसर को खाली करवाया गया। इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

बता दें मंडावी में 194 मिमी, आगाशी में 125 मिमी, निर्मल में 187 मिमी, विरार में 179 मिमी, मानिकपुर में 169 मिमी और वसई में मिमी बारिश दर्ज की गई। वसई में 184 मिमी और विरार में 179 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई। एनएच8 मुंबई-अहमदाबाद पर जलभराव के कारण गाड़ियों की करीब सात किलोमीटर लंबी लाइन लग गई।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...