…जब 70 साल के दूल्हे ने की पेड़ की लकड़ी से शादी
कौशाम्बी–यूं तो आपने शादियां तो बहुत सी देखी होंगी पर एक ऐसी शादी नही देखी होगी जिसमे दूल्हा तो इंसान है पर दुल्हन एक पेड़ की लकड़ी। जी हां एक ऐसी ही अनोखी शादी यूपी के कौशाम्बी में हुई है ।जहां 70 साल का कुंवारा बुजुर्ग दूल्हा बना है और इस कुंवारे बुजुर्ग की शादी गाँव वालों के सहयोग से सम्पन्न हुई है।
इस अनोखी शादी का गवाह पूरा गाँव बना है।इस अनोखी शादी में बाकायदा हिन्दू रीति रिवाज के साथ सभी कार्य सम्पन्न हुए है ।यह शादी एक 70 साल के कुंवारे बुजुर्ग दुर्गा प्रसाद की हुई है जो कि नाई बिरादरी के है। इन्होंने अभी तक शादी नही की थी । मान्यता है कि हिन्दू धर्म मे किसी भी कुंवारे व्यक्ति की मृत्यु पर उसका अंतिम संस्कार,तेरहवीं और श्राद्ध नही किया जा सकता है । इसीलिए ग्रामीणों ने यह शादी का कार्यक्रम आयोजित कर बुजुर्ग को शादीशुदा बनाने का कार्य किया है।इस शादी में हिन्दू रीति रिवाज के साथ पूरे रश्म अदा किए गए। लकड़ी की दुल्हन के साथ फेरे भी लिए गए मंडप में रात्रि में होने वाले सभी रश्मो को भी पूरा किया गया।यही नही बारातियो के भोजन का भी पुरा इंतेजाम किया गया था।जिसमे बारातियो ने जमकर धमाल मचाया ।
(रिपोर्ट- शेषधर, कौशाम्बी )