जब मुस्लिम शादी कार्ड में दिखाई दिए भगवान राम और सीता

0 49

सुल्तानपुर–  शादियों में लोग अक्सर स्टाइलिश व डिजाइनर कार्ड की मांग करते है लेकिन अगर मुस्लिम शादी में हिन्दू भगवान की फोटो छपाई जाए तो। जी हां ये हम नही कह रहे बल्कि ऐसा ही खबर जिले के एक गांव से आई है जहां एक मुस्लिम शख्स ने अपने बेटे युसूफ मोहम्मद की शादी में भगवान राम और सीता की फोटो छपवा दी।

Related News
1 of 1,456

शादी के कार्ड में निमंत्रण उर्दू और अरबी में लिखा गया था और भगवान राम और सीता की फोटो लगी थी, जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया। जिले के बागसराय गांव में रहने वाले युसूफ मोहम्मद नाम के युवक का रविवार को निकाह था। युसूफ का निकाह जहाना बानो के साथ हुआ।

युसूफ मोहम्मद के पिता ने मेहमानों को शादी में आमंत्रित करने के लिए 700 कार्ड छपवाए थे, इनमें से 350 कार्ड को हिंदू परिवारों को आमंत्रित करने के लिए इस्तेमाल किया गया। सभी कार्ड पर भगवान राम और सीता की तस्वीर लगी थी।

सलीम के इस कदम की, इलाके के लोगों ने तारीफ की। सलीम का कहना है कि उन्होंने ऐसा हिंदू धर्म के सम्मान के लिए किया है। वो धर्मों के बीच फासलों को कम करना चाहते हैं। सलीम ने बताया कि उनके इलाके में सभी लोगों की मिल-जुलकर रहने की परंपरा है। शादी के कार्ड पर इलाके के लोगों ने खुशी जताई है।

इलाके में सलीम के एक पड़ोसी श्याम तिवारी का कहना है कि निकाह के कार्ड में सलीम भाई ने भगवान राम और माता सीता के नाम की तस्वीर छपवाकर ये साबित कर दिया कि मुस्लिम, हिंदू धर्म का सम्मान करते हैं। श्याम का कहना था कि इस पूरे मामले में अच्छी बात ये है कि मुस्लिम समुदाय में किसी भी व्यक्ति ने सलीम भाई की इस पहल का कोई विरोध नहीं किया।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...