…जब AIMIM की महिला पार्षद ने स्टेज पर शुरू कर दिया नागिन डांस
हैदराबाद– अपने आपको मुस्लिम महिलाओं का सबसे बड़ा हितैषी मानने वाले असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी की एक महिला नेता ने स्टेज पर नागिन डांस किया। तो वहीं सूत्रों की माने तो AIMIM की ये पार्षद भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने के लिए ये सब कर रही हैं।
ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएसएआईएम) की एक महिला पार्षद का नागिन डांस वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। कुरनूल जिले के स्थानीय यूनानी मेडिकल कॉलेज में नए साल के कार्यक्रम में डॉ. समीना बेगम को बतौर अतिथि बुलाया गया था। कार्यक्रम में ऑर्केस्ट्रा पर गाने बजाए जा रहे थे। जैसे ही ऑर्केस्ट्रा पर नागिन की धुन शुरु हुई तो डॉं. समीना खुद को रोक नहीं पाई और स्टेज पर जाकर नागिन डांस करने लगी। समीना को नाचता देख मंच पर खड़े अन्य पुरूषों ने भी उनके साथ नाचना शुरू कर दिया। हद तो तब हो गई जब स्टेज पर मौदूद एक व्यक्ति उन पर पैसे फेंकने लगा। इस वीडियो के वायरल होने के बाद मुस्लिम समुदाय में खासी नाराजगी है। लोग डॉ. समीना बेगम की आलोचना कर रहे हैं। समीना आंध्र प्रदेश के कुरनूल जिले की कमीरगुडा डिवीजन से कॉरपोरेटर हैं।
एआईएसएआईएम के मुखिया सांसद असदुद्दीन ओवैसी है। हालांकि अभी तक पार्टी की ओर से और डॉ. समीना की ओर से इस पर कोई बयान नहीं आया है।