वॉट्सएप इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप को करोड़ों लोग इस्तेमाल करते हैं। ऐप यूजर्स के चैटिंग एक्सपीरियंस को और मजेदार बनाने के लिए अक्सर मजेदार फीचर्स पेश करता रहा है। वॉट्सऐप ने 22 लाख से अधुक यूजर्स के अकाउंट को बैन कर दिया है। वॉट्सऐप के एक मंथली रिपोर्ट के अनुसार यूजर्स के वॉट्सऐप नियम तोड़ने पर 22 लाख अकाउंट को बैन किया गया है। वहीं कुछ यूजर्स के शिकातय करने पर भी फैसला लिया गया। आइए आपको बताते हैं कि किन कारणों से आपके अकाउंट को बैन किया जाता है-
ऐसे होता है अकाउंट बैन:
वॉट्सएप यूजर्स के अकाउंट को टेंपरेरी तौर पर या परमानेंट बैन किया जाता है। जब टेंपरेरी यूजर्स के अकाउंट को बैन किया जाता है तो अकाउंट रिव्यू होने के बाद दोबारा चालू हो जाता है। वहीं अगर वॉट्सएप यूजर्स के अकाउंट को परमानेंट बैन कर देता है तो आपका अकाउंट हमेसा के लिए बंद हो जाएगा।
22 लाख अकाउंट हुए बैन:
जानकारी के मुताबिक एक रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि वॉट्सएप ने यूजर्स की सेफ्टी और सिक्योरिटी के चलते अकाउंट्स को बैन किया है।वॉट्सएप ने कहा, ‘यूजर्स से मिली शिकायत के बाद यह कदम उठाया गया है। कंपनी को सितंबर में अकाउंट सपोर्ट, बैन अपील, अन्य सपोर्ट व प्रोडक्ट सपोर्ट और सेफ्टी कैटेगरी में शिकायतें मिली थीं। जिसके चलते कंपनी ने 22 लाख 9 हजार अकाउंट्स को बैन किया है। ऐसी गलतियों से सावधानी बरतें नहीं तो आपका अकाउंट भी बंद हो सकता है।
स्पैम और फालतू मैसेज को भेजने से बचें:
दरअसल , लोग हजारों की संख्या में स्पैम में मैसेज सेंड करते हैं। वहीं किसी ने अगर किसी ने स्पैम मैसेज आपको भेजा है और आपने उसकी रिपोर्ट कर दी तो उसके अकाउंट को ट्रैक किया जाता है। फिर समय आने पर स्पैम मैसेज भेजने वाले अकाउंट को बैन कर दिया जाता है। अगर कोई वॉट्सएप यूजर्स अश्लील कंटेंट आपको भेजता है तो उसको जेल भी हो सकती है।
थर्ड पार्टी एप्स का यूज करने से बचें:
वॉट्सएप पर अगर आप किसी थर्ड पार्टी एप्स का इस्तेमाल करते हैं उसका इस्तेमाल करना तुरंत बंद कर दीजिए। इससे आपका अकाउंट बैन हो सकता है। वॉट्सएप ने भी कहा है कि थर्ड पार्टी एप्स यहां प्रतिबंधित हैं। एप हर महीने स्कैनिंग करता है और अगर कोई यूजर थर्ड पार्टी एप्स का इस्तेमाल करते हुए पकड़ा जाता है तो उसको बैन कर दिया जाता है।
ये भी पढ़ें.. 20 साल की युवती के साथ पांच लोगों ने किया गैंगरेप, पीड़िता की हालत गंभीर
ये भी पढ़ें.. ढ़ाबे पर थूक लगाकर रोटी बनाता था ये शख्श, वीडियो हुआ वायरल
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)