नेताओं का ये कैसा ज्ञान ?  वर्णमाला और एबीसीडी से भी अनजान 

0 35

बाराबंकी — यूपी के बाराबंकी जिले में भले ही लोकसभा चुनाव का नामांकन करने साइकिल से आये हो लेकिन चुनाव जीतकर हेलीकॉप्टर से चलने का सपना देख रहे हैं ।

इन नेताओं द्वारा भले ही हाई स्कूल की पढ़ाई लिखाई कर पास होने की मार्कसीट हथिया ली हो लेकिन हिंदी का अ आ और अंग्रेजी की एबीसीडी इन्हें नही मालूम।

Related News
1 of 1,456

दरअसल बाराबंकी में लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन करने पहुँचे संयुक्त विकास पार्टी के उम्मीदवार मोलहेराम और बहुजन मुक्ति पार्टी के लोकसभा उम्मीदवार ओमकार सहित निर्दलीय उम्मीदवार जो प्राइमरी स्कूल से रिटायर्ड होने के बाद छबीले प्रसाद आजाद और निर्दलीय उम्मीदवार रामदयाल चुनाव जीतकर ये भले ही सांसद बनने का सपना देख रहे हो। लेकिन इन्हें राजनीति की परिभाषा नही मालूम।

जी हां कुछ ऐसे ही नेता लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन करने जिलाधिकारी कार्यालय पहुँचे हुए थे जो चुनाव जीतकर राष्ट्र और समाज का धन लूटने की बात कर रहे हैं I नामांकन करने के दौरान एक नेता ने अपनी हाथों की रेखाएं दिखाए हुए बताया की उनकी हाथों में राजनेता बनने का शौभाग्य लिखा हैं जिसे पंडित जी ने भविष्यवाणी कर उन्हें बताया था और तभी से चुनाव लड़ते चले आ रहे हैं और एक दिन उनकी किस्मत की लकीरें जरूर खुल जाएगी I नेताओं ने नामांकन के जरिये लोकसभा का चुनाव जीतकर संसद जाने का रास्ता खोज लिया हैं जो सायकिल छोड़ हेलीकॉप्टर पर बैठने का सपना देख रहे हैं ।

बाराबंकी जिले में नामांकन के आखिरी दिन ऐसे लोकसभा प्रत्याशियों से मुलाकात हुई जो लोकसभा 2019 का चुनाव जीतकर देश को लूटने की बात कर रहे हैं ,  भले ही आज इनके पैरों में टूटी फूटी चप्पलें हो लेकिन नेता बनने के बाद ब्रांडेड जूते जरूर पहनने का सपना देखते हैं ,आज इनके पास भले ही सायकिल के अलावा लक्जरी वाहन न हो लेकिन चुनाव जीतने के बाद ये हेलीकाप्टर से हवाई यात्रा जरूर करने की बात कर रहे हैं ।

(रिपोर्ट – कविता कश्यप, बाराबंकी ) 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...