ये क्या बोल गए गावस्कर ! हो सकती है कार्रवाई

0 19

स्पोर्ट्स डेस्क – टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जयदेव उनाडकट पर आलोचनात्मक टिप्पणी करना पूर्व दिग्गज क्रिकेटर सुनील गावस्कर को भारी पड़ सकता है। भारत और द. अफ्रीका के बीच खेले गए पहले टी-20 मैच में उनाडकट ने चार ओवर में 33 रन देकर एक विकेट हासिल किया था।

Related News
1 of 164

वही इस दौरान कमेंट्री कर रहे सुनील गावस्कर ने उनाडकट पर तंज कसते हुए कहा, ‘आईपीएल नीलामी में इस खिलाड़ी ने काफी मोटी कमाई की है, लेकिन क्या उनाडकट वास्तव में इस कमाई के योग्य हैं।’ आईपीएल नीलामी में कमाई के कई सारे रिकॉर्ड तोड़ने वाले उनाडकट को द. अफ्रीका के खिलाफ प्लेइंग इलेवन में जगह दी गई है।हालांकि उनाडकट के खिलाफ बोलने के बाद गावस्कर ने इसकी भरपाई करने की भी कोशिश की। अपने शब्दों को सुधारते हुए गावस्कर ने बाद में कहा, ‘मैं तो बस मजाक कर रहा था।’  बता दें कि पिछले सीजन में पुणे सुपरजाइंट्स के लिए खेलते हुए जयदेव उनाडकट ने शानदार प्रदर्शन किया था, जिसकी वजह से उन्होंने इस साल की आईपीएल नीलामी में मोटी कमाई की है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...