वेस्टइंडीज़ ने अफरीदी की वर्ल्ड XI को 72 रनों से हराया,यह भारीतय हुआ शून्य पर आउट

0 11

स्पोर्ट्स डेस्क — शुक्रवार को लॉर्ड्स के मैदान पर वेस्टइंडीज और वर्ल्ड इलेवन के बीच खेले गए टी-20 चैरिटी मैच में वेस्टइंडीज ने वर्ल्ड इलेवन को 72 रनों से मात दे दी. मैच में वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया जहां उन्होंने 20 ओवर में 4 विकेट खोकर वर्ल्ड इलेवन को 200 रनों का लक्ष्य दिया. 

Related News
1 of 270

बता दें कि वेस्टइंडीज़ में पिछले साल तूफान के कारण क्षतिग्रस्त हुए स्टेडियमों के पुननिर्माण के लिए धन जुटाने के उद्देश्य से खेले गए इस मैच में लुईस ने 26 गेंदों पर पांच छक्कों और चौकों की मदद से 58 रन बनाए. उनके अलावा मर्लोन सैमुअल्स ने 43, दिनेश रामदीन ने नाबाद 44 और आंद्रे रसेल ने नाबाद 21 रन का योगदान दिया जिससे पहले बल्लेबाज़ी का न्यौता पाने वाले वेस्टइंडीज़ ने चार विकेट पर 199 रन का मज़बूत स्कोर खड़ा किया.

वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी वर्ल्ड इलेवन मात्र 17 ओवर में ही ऑलआउट हो गई. पूरी टीम सिर्फ 127 रन ही बना सकी.वर्ल्ड इलेवन की तरफ से थिसारा परेरा ने मैच को बचाने की कोशिश की और शानदार 61 रनों की पारी खेली लेकिन दूसरे छोर से विकेट गिरते रहे और पूरी टीम 127 रनों पर चलती बनी.जबकि भारतीय बल्लेबाज़ दिनेश कार्तिक खाता खोलने में भी नाकाम रहे. बद्री ने तीन ओवर में चार रन देकर दो विकेट लिए जबकि तेज़ गेंदबाज़ केसरिक विलियम्स ने 42 रन देकर तीन और रसेल ने 25 रन देकर दो विकेट हासिल किए.

गौरतलब है कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके अफरीदी को लॉर्ड्स में ‘गार्ड ऑफ ऑनर’ दिया गया. इस पूर्व पाकिस्तानी कप्तान ने कहा कि वह इस सम्मान को ताउम्र याद रखेंगे. अफरीदी ने कहा, “मैं इसे कभी नहीं भूलूंगा. यह सब क्रिकेट के मक्का में हुआ है और यह बहुत मायने रखता है.

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...