यूपी के युवा इंजिनियरों ने देश को समर्पित किया पहला स्वदेशी वेब ब्राउज़र ‘GO’

गो-ब्राउज़र के सह- संस्थापक आशीष यादव ने बताया कि डाटा सिक्योरिटी राष्ट्र की सुरक्षा के नितान्त आवश्यक है.

0 22

लखनऊ–भारत के पहले स्वदेशी वेब ब्राउज़र(GO – Global Orbit) को उत्तर-प्रदेश के युवा इंजिनियरों ने कल राष्ट्र सेवा हेतु समर्पित कर दिया। 

सरकारी तंत्र की उपेक्षा के कारण अकाल काल के गाल में समाता आज के दौर की लचर डाटा सिक्योरिटी की श्रद्धांजलि और भारत को डाटा सिक्योरिटी में पूर्ण रूप से सुरक्षित करने के उद्देश्य, आम-आदमी की निजता में हो रहे छेड़छाड़ से निजात दिलाने के लिए और भारत को डाटा क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने के लिए गो-ब्राउज़र ने अपनी दूरदर्शिता और मेहनत के दम पर भारत का पहला पूर्णतया आत्मनिर्भर ब्राउज़र तैयार कर लिया है। जिसकी प्री-लौंचिंग 18-11-2019 को लखनऊ के चर्चित बुद्ध ऑडिटोरियम में सम्पन्न हुयी |

Related News
1 of 2,456

गो ब्राउज़र के संस्थापक आशीष यादव और उज्जवल भट्टाचार्या की अगुवाई मे इंजिनियर व बुद्विजीवियो की टीम ने ब्राउज़र को आम जनता को सुपुर्द कर दिया| गो-ब्राउज़र के सह- संस्थापक आशीष यादव ने बताया कि डाटा सिक्योरिटी किस प्रकार राष्ट्र की सुरक्षा के नितान्त आवश्यक है, लेकिन वर्तमान सरकार इसे लेकर कतई गभ्भीर नही लगती है| डाटा सुरक्षा से लेकर उनके समुचित नवीन प्रबन्धन तक या तो कोई योजना नही है, या फिर सब कागजी कार-गुजारी भर है| संस्था के अध्यक्ष ने एक हालिया घटना का जिक्र करते हुए बताया की कैसे अभी कुछ दिन पहले सी.आई.ए. और अन्य खुफिया तंत्र ने भारत की सिक्योरिटी में छेडछाड करते हुए कैसे भारी मात्रा में डाटा चोरी की |

सह-संस्थापक उज्जवल भट्टाचार्या ने कम्पनी के विज़न और फ्यूचर प्लान को काफ़ी विस्तार से समझाया और हमारी आर्थिक, राजनीतिक, सामाजिक, सांस्कृतिक, शैक्षणिक, व्यवसायिक तथा अन्य बहुत सारे क्षेत्रों में सूचना प्रौद्योगिकी का विकास और इस नए युग में ई-कॉमर्स, ई-मेडिसिन, ई-एजुकेशन ई-गवर्नेंस ई बैंकिंग ई-शॉपिंग आदि डिजिटल माध्यमों का बहुत तेजी से हो रहे विकास और उस पर मंडराते हुए ख़तरे, डाटा सिक्योरिटी और गो-ब्राउज़र की महत्ता पर विस्तार से प्रकाश डाला |

गो ब्राउज़र के नेतृत्व में आयोजित प्री-लॉन्चिंग प्रोग्राम में सोहराब आलम, मोहम्मद इकबाल, पूर्व एमएलसी मनोज सिंह(गुड्डू), डॉ. पी.एम. त्रिपाठी (डायरेक्टर वैद्य आई.ए.एस.), राकेश मिश्रा (रिसर्च स्कॉलर रूलर डेवलपमेंट), अजय सिंह, ,ऋचा श्रीवास्तव, नीरज मिश्रा, शरद यादव (सीईओ- एजुकेशन मास्टर ), जीतेन्द्र यादव(S.J. infra developers) , एवम पत्रकार भाई, समाज-सेवी व व्यापार मण्डल सदस्य आदि लोगों की मौजूदगी ने कार्यक्रम में चार चाँद लगा दिए|

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...