मौसम ने बदली करवट, लखनऊ-सहारनपुर समेत यूपी के कई जिलों में बारिश, ओले भी गिरे
यूपी में दो पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से लखनऊ, मेरठ, मुरादाबाद समेत कई जिलों में सोमवार को बारिश (Rain) हुई। वहीं, सहारनपुर में ओलावृष्टि देखने को मिली। बारिश और ओलावृष्टि साथ ही तापमान में गिरावट आई है और नवरात्रि के साथ ही गुलाबी ठंड भी शुरू हो गई है। बारिश के कारण लखनऊ-मेरठ समेत पश्चिमी यूपी के कई जिलों में तापमान में गिरावट आई है।
बिजनौर में तेज बारिश (Rain) हुई तो मुजफ्फरनगर में भी बारिश से मौसम सुहावना हो गया है। मेरठ में सुबह से ही धूल भरी तेज आंधी के साथ दिन में ही अंधेरा छा गया और शहर व देहात समेत सभी जगह बूंदाबांदी हुई। वहीं लखनऊ में बूंदाबांदी हुई जिसके कारण इकाना स्टेडियम में खेला जा रहा ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच मैच रोकना पड़ा। लखनऊ में दिन में अंधेरा छा गया।
ये भी पढ़ें…निठारी कांड में इलाहाबाद कोर्ट का बड़ा फैसला, सुरेंद्र कोली और मनिंदर सिंह पंढेर बरी !
जबकि सहारनपुर में सोमवार की सुबह तेज हवा के साथ बारिश और ओलावृष्टि हुई। ओलावृष्टि के बाद जनपद में ठंडक बढ़ गई। उधर सहारनपुर नगर क्षेत्र में सीवर डालने के लिए खोदाई की गई है ऐसे में सड़कों पर कीचड़ बन गई, जिसकी वजह से राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। इसके अलावा सोमवार सुबह सहारनपुर में तेज आंधी के साथ अचानक अंधेरा छा गया और कुछ ही देर में मूसलाधार बारिश शुरू हो गई। तूफान और बारिश के कारण मौसम में भारी बदलाव आया और सर्दी के जल्द आने का संकेत मिला।
मुजफ्फरनगर में अचानक बदले मौसम के मिजाज ने किसानों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। खेतों में पानी भरने से सरसों की बुआई में देरी होगी। इसके अलावा क्रशर का संचालन भी बंद हो गया है। तेज हवा के साथ हुई बारिश से तापमान में गिरावट दर्ज की गई। वहीं, शहर में कई जगहों पर जलजमाव हो गया है. सुबह करीब नौ बजे शुरू हुई बारिश जारी है।
ये भी पढ़ें.नम्रता मल्ला की हॉट क्लिप ने बढ़ाया सोशल मीडिया का पारा, बेली डांस कर लूट ली महफिल
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)