‘हमने मोदी-शाह के अश्वमेघ घोड़े को बांध दिया’: सीएम कुमारस्वामी
नई दिल्ली–कर्नाटक में तीसरे नंबर पर रहने के बाद भी जिस तरह से जेडीएस कांग्रेस के साथ मिलकर सरकार बनाने में सफल रही और एचडी कुमारस्वामी प्रदेश के मुख्यमंत्री बने उसके बाद वह काफी उत्साहित हैं।
कुमारस्वामी के शपथ ग्रहण समारोह में बड़ी संख्या में विपक्षी दलों के नेता एक साथ पहली बार मंच पर दिखे। विपक्षी नेताओं की इतनी बड़ी संख्या में मौजूदगी के बाद कुमारस्वामी ने कहा कि भाजपा ने 12 साल तक मेरा इस्तेमाल किया।
कुमारस्वामी ने शपथग्रहण के बाद कहा कि मैंने उत्तर प्रदेश के चुनावों के बाद कहा था कि मेरा लक्ष्य है नरेंद्र मोदी और अमित शाह के अश्वमेघ घोड़े को बांधना, कांग्रेस और जेडीएस ने उसे पकड़ लिया और बांध दिया है। अब बिना जान का अश्वमेघ जल्द ही मोदी के पास जा सकता है। आपको बता दें कि प्राचीन परंपरा के अनुसार राजा अश्वमेघ घोड़े को छोड़ता था जिसे कोई रोकता नहीं था और जो भी उसे रोकता था उसे राजा से युद्ध करना पड़ता था।
शपथ ग्रहण में जिस तरह से बड़ी संख्या में विपक्षी दलों के नेता पहुंचे उसपर कुमारस्वामी ने कहा कि यह ऐतिहासिक है कि कि एक साथ इतने नेता मुख्यमंत्री के शपथग्रहण में पहुंचे हैं। ये नेता मुझे समर्थन देने नहीं आए हैं बल्कि ये लोग यह संदेश देने आए हैं कि 2019 में चुनौती बड़ी होगी।