बजरंग बली से हमारी कोई लड़ाई नही, लेकिन योगी का अली से झगड़ा हैःआजम खां
मेरठ –उत्तर प्रदेश के अयोध्या में अगर साधु संत राम मंदिर बनाने की पहल करेंगे तो हरी झंडी हम देंगे। यह बयान उत्तर प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री आजम खान ने दिया।
आज़म खान आज मेरठ पहुंचे जहां उन्होंने मुस्लिम समुदाय के लोगों को खासतौर हिदायत दी कि किसी भी धार्मिक सभा या ऐसी किसी राजनीतिक सभा से बचें जिससे दूसरे समुदाय के लोगों को मुसलमानों के खिलाफ एकजुट होने का अवसर मिल सके ।
उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बयान पर कटाक्ष करते हुए कहा कि उनका हनुमान जी से कोई झगड़ा नहीं है। लेकिन योगी का अली से झगड़ा है। जिसके लिए वह उन्हें माफ करते हैं । इसके अलावा आजम खान के ड्रीम प्रोजेक्ट जौहर विश्वविद्यालय पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि उन्होंने बच्चों की तालीम के लिए विश्वविद्यालय बनाया हैं ना कि कोई वैश्यालय या मदिरालय।
आजम ने कहा कि सरकार ने जौहर विश्वविद्यालय के पानी की टंकियों के कनेक्शन कटवा दिए जो कि बेहद शर्मनाक है। आजम खान ने लोगों को भरोसा दिलाया कि दलों के शीर्ष नेताओं को छोड़कर स्थानीय लोगों को ही टिकट दिया जाएगा ताकि धर्म के नाम पर राजनीति करने वालों को हराया जा सके।
(रिपोर्ट-सागर कुशवाहा,मेरठ)