Wayanad landslide: कुदरत की विनाशलीला, मृतकों की संख्या बढ़कर हुई 205, भारी बारिश के बीच बचाव कार्य जारी

5

Wayanad landslide: केरल के वायनाड में हुए भीषण भूस्खलन में मरने वालों की संख्या 205 तक पहुंच गई है। मलबे से अभी भी लोगों के शव निकल रहे हैं। कई लोग अभी भी मलबे में दबे हुए हैं। बताया जा रहा है कि 100 से ज्यादा लोग अभी भी लापता हैं। वहीं, एनडीआरएफ के साथ सेना, वायुसेना और नौसेना के जवान बड़ी संख्या में राहत और बचाव कार्य में जुटे हुए हैं।

बचाव दल क्षतिग्रस्त घरों तक पहुंच रहे हैं और लापता लोगों की तलाश कर रहे हैं। वायनाड जिले (Wayanad landslide:) में प्रकृति के कहर से सबसे ज्यादा प्रभावित इलाकों में वेल्लारीमाला, मुंडकायिल, चूरलामल और पोथुकालू शामिल हैं। इन इलाकों के स्थानीय लोग जो किसी तरह बच निकलने में कामयाब रहे, वे तबाही के खौफ से बुरी तरह टूट चुके हैं।

Wayanad landslide: देर रात तक चला राहत एवं बचाव कार्य

सेना, वायुसेना, नौसेना, एनडीआरएफ, पुलिस, अग्निशमन दल और स्थानीय लोगों की बचाव टीमें मंगलवार रात तक बचाव अभियान में जुटी रहीं और बुधवार सुबह फिर से बचाव कार्य शुरू किया। बचाव दल अब जीवित बचे लोगों की तलाश कर रहे हैं। मुंडकाईल में कुछ नष्ट हो चुके घरों के सामने चिंतित रिश्तेदार इंतजार कर रहे हैं और उम्मीद कर रहे हैं कि बचाव दल उनमें से कुछ को जीवित खोज लेंगे। प्रभावित इलाकों में बचाव अभियान में बारिश अभी भी बाधा डाल रही है। पूरा इलाका कीचड़ और बड़े-छोटे पत्थरों से भरा हुआ है।

Related News
1 of 1,066

Wayanad landslide: 500 से ज्यादा लोगों को निकाला गया

इस बीच, पुलिस ने बिना कोई कारण बताए लोगों को वायनाड जाने से रोक दिया है। प्रभावित स्थानों की ओर जाने वाली अधिकांश सड़कें भीड़भाड़ वाली हो रही हैं, जिससे बचाव वाहनों की आवाजाही बाधित हो रही है। बुधवार को बचाव कार्य में तेजी लाने के लिए अधिक प्रशिक्षित लोगों को शामिल करके बचाव दलों को मजबूत किया जा रहा है। एनडीआरएफ और रक्षा बचाव दल मंगलवार देर रात तक प्रभावित क्षेत्रों में फंसे 500 से अधिक लोगों को निकालने में सफल रहे।

ये भी पढ़ेंः- UP Weather: यूपी में झुलसाती गर्मी से मिलेगी राहत ! तीन दिन बाद सुहावना होगा मौसम

ये भी पढ़ें: IPL 2024: दिल्ली कैपिटल्स को तगड़ा झटका, ऋषभ पंत पर लगा इतने मैचों का प्रतिबंध, जानें वजह

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...