लखनऊ में पानी के टैंकर ने मासूम को कुचला, ग्रामीणों ने ड्राइवर को जमकर पीटा

0 23

लखनऊ–काकोरी में मंगलवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ। पानी के टैंकर ने स्कूल जा रहे बच्चे को रौंद दिया। बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं आक्रोशित लोगों ने ड्राइवर को पकड़कर बंद कर दिया और मुआवजे की मांग करने लगे।

Related News
1 of 449

सीतापुर रोड पर -मीर खेड़ा मजरा जहेटा गांव निवासी पप्पू रावत का 12 साल का बेटा अनुराग मंगलवार सुबह स्कूल जा रहा था। अचानक तेज रफ्तार टैंकर ने उसे कुचल दिया। हादसे में बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई। अनुराग कक्षा छह में पढ़ता था।ग्रामीणों ने दौड़ाकर ड्राइवर को पकड़कर पीटा। मारने पीटने के बाद उसे कमरे में बंद कर दिया।

वहीं परिवारीजन मुआवजे की मांग को लेकर प्रदर्शन करने लगे। मौके पर काकोरी पुलिस पहुंची और ग्रामणों को समझाने में लगी हुई है। वहीं मौके पर डीएम सदर ने पहुंचकर परिवारीजनों से बातचीत की।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...