बहराइच–जिले में आज दोपहर बाद शुरू हुई बरसात से जहां एक तरफ किसानों के चेहरे खिल गये तो वही दूसरी और नगरीय क्षेत्रों में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया।
लोगों की दुकानों व घरों में बारिश का पानी भरने से लोग हलकान रहे सड़के व गली तालाब नजर आ रहें हैं । मूसलाधार बारिश से नगर के घसियारीपुरा , ब्राह्मणी पूरा , सलारगंज समेत कई इलाके जलमग्न हो गये सैकड़ों घरों व दुकानों में एक फुट तक पानी भर गया लोग अपने साधनों से पानी को बाहर निकालने ले लिये जूझते नजर आये वही नगर की सड़कें व गलियों में तीन से चार फुट पानी भरने से आवागमन बंद हो गया । लोगों का कहना है कि हर साल नालों की सफाई के नाम पर नगर पालिका प्रसाशन सिर्फ खाना पूर्ति कर अपनी जिम्मेदारियों से पल्ला झाड़ लेता है ।
(रिपोर्ट-अनुराग पाठक, बहराइच)