हैदराबाद को धमाकेदार जीत दिलाने के साथ वॉर्नर ने IPL को कहा अलविदा !

0 15

स्पोर्ट्स डेस्क — डेविड वार्नर के धमाकेदार अर्धशतक और राशिद खान की घातक गेंदबाजी के दम पर हैदराबाद ने पंजाब  को 45 रन से हरा दिया। हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब के सामने 6 विकेट पर 212 रन का स्कोर खड़ा किया था।

Related News
1 of 268

जवाब में 8 विकेट के नुकसान पर पंजाब की टीम 167 रन ही बना पाई।इसी के साथ ही आईपीएल 2019 से ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी डेविड वॉर्नर अलविदा कह दिया। सनराइजर्स हैदराबाद का ये खिलाड़ी अब ऑस्ट्रेलिया के विश्व कप कैंप से जुड़ने स्वदेश रवाना हो गया है।

गौरतलब है कि बॉल टैंपरिंग विवाद के बाद उन पर एक साल का प्रतिबंध लगा था। वो पिछले आईपीएल सीजन का हिस्सा नहीं बन पाए थे। इस बार वो लौटे और धमाकेदार अंदाज में बल्लेबाजी की और अपनी टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। सोमवार को किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ खेले गए अपने इस आखिरी मैच में भी उनका बल्ला जमकर गरजा और जाते-जाते ना सिर्फ वो कई रिकॉर्ड बना गए बल्कि उन्होंने ओरेंज कैप पर भी मजबूती से अपना कब्जा जारी रखा।

इस दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने 38 गेंदों पर इस सीजन में अपना आठवां अर्धशतक पूरा किया जबकि आउट होने से पहले 56 गेंदों में 81 रनों की धमाकेदार पारी खेल डाली। उन्होंने अपनी इस पारी में 7 चौके और 2 छक्के जड़े। उनकी इस पारी के दम पर ही हैदराबाद ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 212 रन बनाए। जवाब  किंग्स इलेवन पंजाब की टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 167 रन ही बना सकी जिसके साथ ही हैदराबाद ने 45 रनों से अपनी छठी जीत दर्ज की।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...