कर्बला के पास मिले गोवंश के अवशेष, गरमाया माहौल
जालौन– कालपी इलाके के कर्बला के पास गौवंश के अवशेष मिलने से माहौल गर्माया गया। गौवंश के अवशेष मिलने की जानकारी जैसे ही गौरक्षा दल के कार्यकर्ताओं को हुयी। वह मौके पर पहुंचे और उन्होने हंगामा शुरू कर दिया।
जानकारी मिलने पर स्थानीय पुलिस एडीएम और एएसपी और भाजपा विधायक के साथ मौके पर पहुंची और मामले को शांत कराया साथ ही माहौल देख भारी मात्रा में पुलिस बल को बुलाकर तैनात कर दिया जिससे कोई बड़ी घटना न हो सके।
मामला कालपी कोतवाली इलाके के कर्बला के पास स्थित मजार के समीप का है। बताया गया कि यहाँ पर मजार के पास गौवंश के अवशेष पड़े हुये थे। जब इसकी जानकारी गौरक्षा दल के प्रभारी मोनू पंडित को हुयी तो वह अपने कार्यकर्तायों के साथ मौके पर पहुंचे और गौवंश के अवशेष देख हंगामा शुरू कर दिया। गौवंश के अवशेष और गौरक्षा दल के कार्यकर्ताओं के द्वारा हंगामा किये जाने की सूचना जब कालपी पुलिस व स्थानीय भाजपा विधायक को हुयी वह मौके पर पहुंचे और उन्होने माहौल को शांत कराया। वही इसकी जानकारी मिलने के बाद जालौन के अपर जिलाधिकारी प्रमिल कुमार और अपर पुलिस अधीक्षक डाक्टर अवधेश सिंह घटना स्थल पर पहुंचे और उन्होने मौके पर जाकर निरीक्षण किया और आश्वासन दिया कि जिसने भी यह वारदात को अंजाम दिया उसके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।
वही मौके पर पहुंचे भाजपा विधायक नरेंद्र पाल सिंह जादौन ने बताया कि जब से भाजपा सरकार आई है कोई दंगा नहीं हुआ। ऐसे में कुछ अराजक तत्व माहौल को खराब करने का प्रयास कर रहे है और इस सरकार में माहौल खराब करने नहीं दिया जाएगा। वही गौरक्षा दल के प्रभारी मोनू पंडित ने कहा कि तीन दिन का उन्हे आश्वासन दिया गया है यदि कार्यवाही नहीं होती है तो वह इसके लिये कुछ भी करेगे।
(रिपोर्ट-अनुज कौशिक, जालौन)