गाजा पट्टी में युद्ध का ऐलान, हमास ने इज़राइल पर 20 मिनट में दागे 5 हजार रॉकेट
Israel-Palestine conflict: फ़िलिस्तीन और इज़राइल के बीच संघर्ष अब युद्ध में बदल गया है। गाजा पट्टी में युद्ध की घोषणा कर दी गई है। हमास और इजराइल की ओर से दर्जनों रॉकेट दागे गए हैं। इजराइल में आग की चेतावनी देने वाले सायरन गूंज रहे हैं तो गाजा पट्टी में भी धमाके सुने जा रहे हैं। हमास के वरिष्ठ कमांडर मोहम्मद ज़ैफ़ ने एक बयान जारी कर ‘अल-अक्सा स्टॉर्म’ ऑपरेशन की शुरुआत की घोषणा की।
जाफ ने दावा किया कि Hamas ने 500 से अधिक मिसाइलों से दुश्मन के ठिकानों, हवाई अड्डों और सैन्य किलेबंदी को निशाना बनाया है। बयान में कहा गया कि आज दुश्मन को यह बताने का दिन है कि उसका समय खत्म हो गया है। आज से पूरी सुरक्षा व्यवस्था ख़त्म हो जाएगी। आज जिस किसी के पास बंदूक है उसे बाहर निकलना होगा। इतिहास अपने सबसे चमकीले और महानतम पन्ने खोलता है। बयान में लेबनान, सीरिया, इराक और ईरान के लोगों से सभी मोर्चों और झंडों को एकजुट करने की भी अपील की गई।
ये भी पढ़ें..Asian Games में भारत ने लगाया मेडल का शतक, कबड्डी के क्रिकेट में भी जीता गोल्ड
हमास ने कहा है कि ये हमले इज़रायली जेलों में फ़िलिस्तीनी (Israel-Palestine conflict) कैदियों के प्रति इज़रायली सरकार की कार्रवाई के विरोध में किए गए थे। गाजा से दागे गए रॉकेट इजराइल के अश्कलोन में गिरे हैं। इज़राइल के कफ़र अवीव क्षेत्र में कम से कम एक व्यक्ति की मौत हो गई है।
गाजा और उसके आसपास, साथ ही मध्य और दक्षिणी इज़राइल – तेल अवीव और पूर्वी येरुशलम तक में अलर्ट सायरन बजाए जा रहे हैं। हमास की सशस्त्र शाखा ने कहा कि ऑपरेशन के पहले 20 मिनट में गाजा पट्टी से इज़राइल में 5,000 से अधिक रॉकेट दागे गए। हमास ने कहा है, “हमने कब्जे (इजरायल) के सभी अपराधों को खत्म करने का फैसला किया है, जवाबदेह ठहराए बिना कहर बरपाने का उनका समय खत्म हो गया है।”
ये भी पढ़ें.नम्रता मल्ला की हॉट क्लिप ने बढ़ाया सोशल मीडिया का पारा, बेली डांस कर लूट ली महफिल
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)