Waqf Amendment Bill: वक्फ बिल को लेकर बढ़ाई गई चौकसी, पुलिस कर्मियों की छुट्टी रद्द

125

Waqf Amendment Bill: वक्फ (संशोधन) विधेयक बुधवार को लोकसभा में पेश किया जा रहा है। इसको लेकर संभावित विरोध की आशंका को देखते हुए पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार ने बुधवार को उत्तर प्रदेश में सतर्कता बरतने के निर्देश दिए। अगले आदेश तक सभी पुलिसकर्मियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं।

Waqf Amendment Bill: पुलिस कर्मियों की छुट्टियां रद्द

डीजीपी ने अपने आदेश में कहा है कि प्रदेश में कानून व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से सभी पुलिस कर्मियों की छुट्टियां रद्द की जाती हैं। जो भी कर्मचारी या अधिकारी छुट्टी पर गए हैं, वे तत्काल अपनी ड्यूटी ज्वाइन कर लें। वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर विरोध की आशंका है, ऐसे में जिले के सभी अधिकारी और कर्मचारी अपने-अपने क्षेत्रों में फोर्स के साथ गश्त करते नजर आएं।

ड्रोन और CCTV कैमरों से हो रही निगरानी

Related News
1 of 1,056

संवेदनशील-अतिसंवेदनशील क्षेत्रों में अतिरिक्त फोर्स तैनात की जाए। ड्रोन और सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जाए। पुलिस अधिकारी जिला प्रशासन की मदद से संभ्रांत लोगों से मिलकर खाका तैयार करें। सोशल मीडिया पर विधेयक के खिलाफ भड़काऊ पोस्ट और धमकियों की खबरें आने के बाद साइबर सेल सक्रिय हो गया है।


ये भी पढ़ेंः-Viral Girl Monalisa: खूबसूरती’ बनी मुसीबत ! महाकुंभ छोड़ने को मजबूर हुई मोनालिसा

ये भी पढ़ें:-प्रेमी ने प्रेग्नेंट कर छोड़ा, मां-बाप ने घर से निकाला, मसीहा बने दारोगा ने खुशियों से भर दी झोली

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments