लगातार हो रही बारिश के बीच गिरी दीवार,7 की मौत, स्कूल-कॉलेज बंद

विभिन्न क्षेत्रों में मूसलाधार बारिश के बाद बाढ़ आने और दीवार गिरने की अलग-अलग घटनाओं में कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई...

0 117

न्यूज डेस्क — लगातार हो रही बारिश ने देश के कई हिस्सों में कोहरम मचा रखा है वहीं महाराष्ट्र के पुणे शहर में बारिश के कारण  हर तरफ पानी ही पानी है. रास्ते और सड़कों पर पानी भर गया है. लोगों के घरों में भी पानी घुस गया है. लोगों का कहना है कि ऐसी बारिश उन्होंनें कई सालों में नहीं देखी है. विभिन्न क्षेत्रों में मूसलाधार बारिश के बाद बाढ़ आने और दीवार गिरने की अलग-अलग घटनाओं में कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई.

Related News
1 of 1,103

उधर तांगेवाला कॉलोनी में बारिश ने लोगों के घरों में जमकर तबाही मचाई तो लोग अपनी जान बचाने के लिए घर से बाहर भागे. लेकिन जिस दीवार का सहारा लिया वो दीवार ही गिर गई और 7 लोगों की दबकर दर्दनाक मौत हो गई. इसके अलावा खेड़-शिवपुर गांव में दरगाह पर सो रहे पांच लोग भारी बारिश में बह गए. पुणे में चार घंटे की बारिश से ही शहर के उपनगरीय इलाके काटरज, सातारा रोड और सीहगढ़ रोड पर सबसे ज्यादा बुरा हाल है.

गौरतलब है कि भारी बारिश के बाद सड़कों पर कई फीट तक पानी भर गया है और कई इलाकों में बिजली गुल हो गई है. हालांकि, सुबह जब बारिश रुकी है तब लोगों ने राहत की सांस ली. इसके अलावा आज बारिश का अलर्ट नहीं है लेकिन एहतियातन स्कूल कॉलेज बंद कर दिए गए हैं.

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...