इंतजार खत्मः दो दिल एक जान हुए विराट-अनुष्का,ऐसे हुई शादी…
स्पोर्ट्स डेस्क–भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली और बॉलीवुड की स्टार अभिनेत्री अनुष्का शर्मा लंबे इंतजार के बाद आखिर कर शादी के बंधन में बंध गए हैं. इस बात की पुष्टि दोनों ने अपने ट्विटर हैंडल के जरिए दी. इन्होंने आज इटली के मिलान शहर में शादी की है। दोनों ने परिजनों और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में सात फेरे लिए.
बता दें कि अभिनेत्री अनुष्का शर्मा शादी के लिए 8 दिंसबर को ही इटली के लिए रवाना हो गईं थीं. अनुष्का मुंबई एयरपोर्ट से पापा अजय कुमार शर्मा, मम्मी आशिमा शर्मा और भाई करणेश शर्मा के साथ इटली पहुंची थीं. वहीं इसी दिन विराट भी इटली के लिए रवाना हो गए थे. इसी के बाद से कोहली-अनुष्का की शादी की चर्चाओं ने जोर पकड़ लिया था. शादी से एक दिन पहले यानि 10 दिसंबर को विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की हल्दी और मेहंदी रस्म निभाई गई. इन रस्मों का एक वीडिया भी वायरल हो रहा है जिसमें दोनों एक दूसरे के साथ बैठे नजर आ रहे हैं.
आखिरकार वो दिन आ ही गया जिसका कोहली और अनुष्का को बेसब्री से इंतजार था. इसी दिन दोनों शादी के अटूट बंधन में बंध गए, उन वादों-वचनों के साथ जो प्रेम के धागे से बंधा है. पहले दोनों की सगाई हुई. फोटो में दोनों एक दूसरे के हाथ में अंगूठी पहनाते दिखे.सगाई की रस्म के बाद वरमाला पहनाने की बारी थी. वरमाला डालते ही दोनों ने एक-दूसरों हमेशा के लिए पति-पत्नी के रूप में स्वीकर कर लिया.
वहीं शादी के बाद विराट ने शादी की एक तस्वीर ट्वीट करते हुए लिखा, ‘आज हम दोनों ने एक-दूसरे को हमेशा के लिए प्यार के बंधन में बंधने का वादा किया है. आप सभी को यह खबर बताने में बहुत खुशी हो रही है. यह खूबसूरत दिन हमारे परिवार, फैंस और शुभचिंतकों के प्यार और समर्थन से बेहद खास हो गया है. हमारी ज़िंदगी के सफर के इस खास पल का हिस्सा बनने के लिए धन्यवाद.’’
विराट और अनुष्का मुंबई और दिल्ली में दो ग्रैंड रिसेप्शन पार्ट देंगे, जिसमें बॉलीवुड से लेकर राजनीति और भारत के दिग्गज क्रिकेटर शामिल होंगे. दिल्ली में 21 दिसंबर और मुंबई में 26 दिसंबर को ताज डिप्लोमेटिक एन्क्लेव में रिसेप्शन होगा.
यहां से शुरू हुआ डेटिंग का सिलसिला
गौरतलब है कि 2013 में एक शैंपू के ऐड शूट दौरान अनुष्का और विराट करीब आये थे इसके बाद दोनों में डेटिंग का सिलसिला शुरू हुआ. 2014 के साउथ अफ्रीका टूर के दौरान तब इन अफवाहों को बल मिला जब अनुष्का जहां इंडियन क्रिकेट टीम ठहरी थी उस होटल में देखी गईं. इसके बाद मुंबई में विराट कोहली अनुष्का शर्मा को अपनी कार में उनके घर छोड़ते हुए भी नजर आए थे.उसके बाद विराट-अनुष्का प्यार परवान चढ़ता गया.