लोकतंत्र के महाकुंभ का शुभारंभ, पहले चरण की वोटिंग आज

0 8

नई दिल्‍ली–लोकसभा चुनाव के पहले चरण के तहत 18 राज्‍यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों की 91 सीटों पर गुरुवार को सु‍बह सात बजे मतदान शुरू हो गया। सुबह से ही देशभर में मतदान केंद्रों पर लंबी-लंबी लाइनें देखी जा रही हैं। 

Related News
1 of 1,062

पहली बार वोट देने वालों में गजब का उत्‍साह देखने को मिल रहा है। नागालैंड लोकसभा क्षेत्र में सुबह 9 बजे तक 21 प्रतिशत मतदान रिकॉर्ड किया गया। यूपी में सुबह नौ बजे तक 13.34 % मतदान हुआ है।  गौतमबुद्धनगर लोकसभा सीट पर सुबह 9:00 बजे तक नोएडा विधानसभा क्षेत्र में 9.5 प्रतिशत मतदान, दादरी विधानसभा क्षेत्र में 7.3 प्रतिशत एवं जेवर विधानसभा क्षेत्र में 12.6 प्रतिशत मतदान हुआ है। वहीं, गाजियाबाद में सुबह 9 बजे तक 11 प्रतिशत मतदान हुआ है। असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने डिब्रूगढ़ के एक पोलिंग बूथ में मतदान किया। 

सुबह 9 बजे तक बिहार में 7.58 फीसदी, तेलंगाना में 10.06%, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में 5.83%, असम में 10.2% और अरुणाचल प्रदेश में 13.3%, पश्चिम बंगाल में 18.12%, मिजोरम में 17.5%, छत्तीसगढ़ में 10.2% और मणिपुर में 15.6% मतदान हुआ है। इस बीच लोकसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान से पूर्व यूपी में जमात-ए-इस्लामी हिंद ने मुस्लिमों से एसपी-बीएसपी और आरएलडी के उम्मीदवारों को वोट करने की अपील की है। 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...